मुंबई. हॉरर नही बल्कि दिल को छू लेती पहली बार एक ड्रामा बायोपिक के साथ अदा शर्मा को लेकर विक्रम भट्ट की फ़िल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर रिलीज के मौके पर फ़िल्म के सारे स्टार कास्ट मौजूद थे. स्टेज पर हर किसी ने अपने अनुभव साझा किए लेकिन जब विक्रम भट्ट ने कुछ कहा तब उनका गला भर आया. अपने गुरु और मेंटर महेश भट्ट के निश्वार्थ प्यार और सहयोग को विक्रम भट्ट अपने शब्दों में बयान तो करना चाहे लेकिन ज्यादा कुछ न कहकर उनका गला भर आया और वो भावुक हो गए और कहा कि आज भट्ट साहब हैं तो मैं हूं. आज मैं उन्ही की वजह से शाइन कर रहा हूं. मैं 4 साल की उम्र से उनकी नकल करता आया हूं. वो मेरे पिता हैं और मेरे साथ हर वक़्त ढाल की तरह खड़े रहते है."
फ़िल्म 1920 के बाद एक बार फिर से विक्रम भट्ट के साथ पहली बार ड्रामा फ़िल्म में अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग दिख रही हैं. ट्रेलर लॉन्च पर अदा कहती हैं कि मैं बहुत नई थी तब मुझे विक्रम भट्ट ने मौका दिया. पहली फ़िल्म होने के बावजूद मुझे सेट पर महसूस होता था कि मैं सुपरस्टार हूं. भट्ट कंम्प की फिल्मों को करके काफी स्टार्स सुपरस्टार बने हैं लेकिन आप नए भी हो तब भी आपको यहां एक सुपरस्टार्स जैसा ट्रीट किया जाता है और मैं सबसे यही कहूंगी की भट्ट कैम्प के साथ फ़िल्म करने का एक बार मौका जरूर मिले.'
विक्रम भट्ट की फ़िल्म अनकही करने के बाद काफी सालों बाद ईशा देओल एक बार फिर से विक्रम भट्ट के साथ एक वकील बनकर कोर्टरूम ड्रामा में कमाल कर रही हैं. 14 साल बाद बड़े पर्दे अपनी वापसी को लेकर ईशा काफी उत्साहित हैं. ईशा कहती हैं कि मैं एक ही बात कहना चाहूंगी कि "धन्यवाद"…मैंने ओटीटी पर काम किया, लेकिन बड़े पर्दे पर 14 साल एक पावरफुल रोल के साथ खुद को देखना एक बहुत खूबसूरत पल है. मैं विक्रम को आभार दूंगी कि उन्होंने मुझे मौका दिया. मेरी माँ हेमा जी भी बहुत उत्साहित हैं इस फ़िल्म को देखने के लिए. मैं जल्द ही इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में उन्हें बुलाऊंगी. "
21 मार्च को असल जीवन पर आधारित फिल्म 'तुमको मेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अदा शर्मा, इश्वाक सिंह, ईशा देओल और अनुपम खेर.यह एक ऐसी कहानी है जिसमें सच्चाई कल्पना से ज़्यादा नाटकीय है, जिसमें विश्वासघात, महत्वाकांक्षाएँ, बोर्डरूम राजनीति, जुनून और सबसे बढ़कर प्यार है. तुमको मेरी कसम महेश भट्ट, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट सारदा परियोजना निदेशक हैं. संगीत प्रतीक वालिया का है. गीत विक्रम भट्ट और श्वेता बोथरा के हैं. संगीत ज़ी के पास है.
https://youtu.be/YzUP-V5-lhI?si=mIlyxAH77erIQ__7
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-