जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने आज बुधवार 5 मार्च को प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें पमरे मुख्यालय में एसीएम मुख्यालय के पद पर पदस्थ संजय शर्मा को जबलपुर रेलवे स्टेशन का डायरेक्टर नियुक्त किया है, जबकि स्टेशन डायरेक्टर के पद पर पदस्थ अखिलेश नायक को एसीएम हेडक्वार्टर स्थानांतरित किया गया है.
अचानक दोपहर बाद किये गये इस फेरबदल को लेकर रेलवे अफसरों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं, क्योंकि श्री नायक को स्टेशन डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हुए अधिक समय नहीं हुआ है, उनका कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा है. वहीं संजय शर्मा भी काफी अच्छे अधिकारी माने जाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-