एमपी : ट्रेन में कैं सर पीडि़त की बिगड़ी तबियत, नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर डाक्टर ने बचाई जान, 15 मिनट रुकी रही ट्रेन


एमपी : ट्रेन में कैं सर पीडि़त की बिगड़ी तबियत, नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर डाक्टर ने बचाई जान, 15 मिनट रुकी रही ट्रेन

प्रेषित समय :19:05:30 PM / Mon, Mar 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन को अचानक 15 मिनट तक रोक दिया गया। यात्रियों ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि एक कैंसर पीडि़त वृद्ध की तबियत बिगडऩे के कारण उन्हे डाक्टर ने नेबुलाइजेशन देकर जान बचाई है। खबर है कि मोहम्मद मुस्लिम कैंसर की बीमारी से पीडि़त है। वे मेल एक्सप्रेस से सीएसएमटी से कोडरमा अपने परिवार के साथ जा रहे थे। ट्रेन जब नरसिंहपुर की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, उन्हे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डिप्टी एसएस नरसिंहपुर को जैसे ही इस बात की खबर मिली कि उन्होने तत्काल नरसिंहपुर स्टेशन पर विशेष व्यवस्था कर ली गई, रेलवे के डॉक्टर पहले से ही नेबुलाइजेशन मशीन और जरूरी दवाएं लेकर तैयार थे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची तो डाक्टर ने मरीज को नेबुलाइजेशन दिया गया। मरीज की स्थिति को स्थिर करने के लिए ट्रेन को 15 मिनट अतिरिक्त रोका गया। इस दौरान मरीज की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद वे ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-