अक्षय-कैटरीना की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी 'नमस्ते लंदन' होली पर सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज़

अक्षय-कैटरीना की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी

प्रेषित समय :18:32:47 PM / Thu, Mar 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा यादगार रही है, और उनकी क्लासिक फिल्मों में से एक है 'नमस्ते लंदन'. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 25 साल हो चुके हैं, और यह एक क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी का दर्जा हासिल कर चुकी है. दर्शक बार-बार इस फिल्म को इसकी हल्की-फुल्की परफॉर्मेंस, दिल को छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन साउंडट्रैक के लिए देखते हैं. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी के फैंस के लिए यह एक खास तोहफा है कि 'नमस्ते लंदन' इस होली, 14 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित 'नमस्ते लंदन' को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली थीं. फिल्म की कहानी, निर्देशन, साउंडट्रैक और अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. 'नमस्ते लंदन' ने बॉक्स ऑफिस पर सूखे को खत्म करते हुए जबरदस्त हिट दी थी और 2007 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हुई थी. इसके अलावा, फिल्म का विजुअल एक्सपीरियंस भी शानदार था. इसे पंजाब, लंदन और यूके के 50 अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया था.  

अब जब 'नमस्ते लंदन' एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है, तो यह दर्शकों के लिए होली का डबल सेलिब्रेशन बन जाएगा. सोशल मीडिया पर अक्सर अक्षय कुमार की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों को फिर से रिलीज़ करने की मांग उठती रही है. ऐसे में 14 मार्च को 'नमस्ते लंदन' की वापसी, फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित होगी.

https://www.instagram.com/reel/DGzlNY3ty_5/?igsh=a21tems1ZGF2NTB2)  )  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-