छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे से कार में लगी भीषण आग, जलकर एक युवक की मौत, चार झुलसे

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे से कार में लगी भीषण आग, जलकर एक युवक की मौत, चार झुलसे

प्रेषित समय :13:46:18 PM / Sat, Mar 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम पूनी के पास गुरुवार देर रात एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद कार में आग लग गई. इसकी चपेट में आकर कार सवार एक युवक की जलकर मौत हो गई. उसके चार साथी झुलस गए. सभी को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल बालाघाट उपचार के लिए लाया गया. एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. उपचार के लिए उसे परिजन गोंदिया ले गए.

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 8408 से भिलाई दुर्ग निवासी पांच लोग कटंगी में शादी में शामिल होने गुरुवार को आए थे. कार चला रहा युवक सत्या पटेल का ननिहाल ग्राम पूनी है. वह साथियों को लेकर गुरुवार की देर रात ग्राम पूनी आ रहा था.

वह ग्राम मुरमाड़ी व पूनी के बीच पहुंचा था कि कार के सामने कोई वन्यप्राणी आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में आग लग गई. कार के पेड़ से टकराने की आवाज को सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे. कार में फंसे चार लोगों को शीशा तोडकऱ बाहर निकाला, जबकि एक को नहीं बचा पाए.

ग्रामीणों के अनुसार यह घटना देर रात ढाई से तीन बजे की है. हादसे में मृत युवक दुर्ग भिलाई के खमरिया निवासी राकेश श्रीवास (24) हैं. झुलसे लोगों में सत्या, कृष्णा साहू, विक्रम खांडे व श्लोक जोशी हैं. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की जलकर खाक हो चुकी अस्थियों को एकत्रित कर अपने पास रख लिया है. नियमानुसार कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-