नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में भाजपा के लिए संजीवनी साबित हुई महिला समृद्धि योजना को दिल्ली की रेखा सरकार की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट की बैठक में इसके नियम और शर्तें भी तय कर ली गई हैं.
शनिवार को दिल्ली के सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के लिए कई शर्तें तय की गई हैं. इन शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को ही इसका लाभ दिया जाएगा. दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद देगी. भाजपा ने दिल्ली चुनाव 2025 के घोषणापत्र में इसे शामिल किया था. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा की.
महिला समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहायता
दिल्ली में इस योजना का लाभ प्रत्येक परिवार से एक महिला को मिलेगा. अप्रैल से पात्र महिलाओं को यह सहायता राशि मिलनी शुरू हो सकती है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली में करीब 17-18 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी औपचारिक घोषणा की.
जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर भी बोला हमला
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा जिस प्रदेश के सीएम के नेतृत्व में महिला सुरक्षित न हो. उसके राज्य में दिल्ली कैसे सुरक्षित कैसे होगी? जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमला किया. उन्होंने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) कहा करते थे कि ये (आतिशी) काम चलाऊ मुख्यमंत्री है. कांग्रेस भी इससे अलग नहीं है.
योजना के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
महिला समृद्धि योजना के लाभार्थी की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये होनी चाहिए. इसके साथ ही जिन महिलाओं को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सरकारी पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ पहले से मिल रहा है. उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया गया है. महिला समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली का वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, आधार और बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. सरकार ने महिला समृद्धि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च करने की योजना बनाई है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा. इसके लिए उनके पास बीपीएल कार्ड होना अनिवार्य है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-