विश्व इंजीनियर दिवस पर जयपुर में संगोष्ठी का आयोजन

विश्व इंजीनियर दिवस पर जयपुर में संगोष्ठी का आयोजन

प्रेषित समय :19:04:07 PM / Sat, Mar 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रमेश ओझा (व्हाट्सएप- 7742093692). द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स  इंडिया  के राजस्थान स्टेट सेंटर तत्वावधान में विश्व इंजीनियर दिवस के अवसर पर जयपुर में सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों की शक्ति को उन्मुक्त करना विषयक संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश के जयपुर में टोंक रोड पर स्थित इंजीनियर भवन में किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत आईएएस इंजीनियर प्रीतम सिंह, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर लोकेंद्र सिंह चौहान एवं मुख्य वक्ता डॉ श्रद्धा आर्य रहे.  
आरंभ में संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों व कार्यक्रमों सहित भावी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया. मानद सचिव डॉ हेमंत कुमार गर्ग ने कहा कि इंजीनियरिंग की मानव कल्याण और विकास में हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने भावी चुनौतियों को देखते हुए इस क्षेत्र में कार्यरत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया ताकि वे सक्षम हो सके.
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले 10 इंजीनियर को सम्मानित कर अभिनंदन किया गया. अंत में संभागियों का आभार व्यक्त किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-