कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज शनिवार 8 मार्च को कोटा में शानदार आयोजन किया. इस मौके पर महिला शक्तियों का सम्मान किया गया.
इस मौके पर यूनियन महामंत्री का. मुकेश गालव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को देवी का स्वरूप माना गया है, और आज की नारी घर की जिम्मेदारियों से लेकर हर क्षेत्र में देश की प्रगति में योगदान दे रही है. इस विशेष दिन पर हम उन सभी महिलाओं को सलाम करते हैं, जिन्होंने अपने साहस, समर्पण और मेहनत से समाज में एक मिसाल कायम की है. नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है. वह जीवनदायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है. भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता, और त्याग का स्वरूप माना गया है. हमारे शास्त्रों में कहा गया है.
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता
श्री गालव ने कहा कियानी जहां पर नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है. यह स्पष्ट करता है कि बहुत लंबे समय से नारी के महत्व को रेखांकित किया जाता रहा है. वहीं वरिष्ठ नेत्री का. चम्पा वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी कई चुनौतियाँ उनके सामने खड़ी हैं. समाज में आज भी घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा में असमानता, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी बुराइयां मौजूद हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-