USA की अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कहा- भारत-पाक सीमा खतरे से खाली नहीं

USA की अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, कहा- भारत-पाक सीमा खतरे से खाली नहीं

प्रेषित समय :13:01:25 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत-पाक सीमा को लेकर अमरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने भारत-पाक सीमा से दूर रहने और उस इलाके में यात्रा ना करने को कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियां और सशस्त्र संघर्ष हो सकते हैं.

आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका से भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों तथा बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा न करने की चेतावनी देते हुए एक परामर्श जारी किया है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियां और सशस्त्र संघर्ष हो सकते हैं, इसलिए लोगों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए. यात्रा परामर्श में अमेरिकियों से आतंकवाद के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करने को भी कहा गया है. अमेरिका ने कहा कि इन इलाकों में आतंकवादी संगठनों के ऐक्टिव होने की जानकारी है. बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी संगठन लगातार कई हमले कर चुके हैं.

पिछले दिनों पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंसा की घटना सामने आई है. केच जिले के तुरबत कस्बे में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार देर रात बलूचिस्तान के प्रमुख मौलवी मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि हथियारबंद लोगों ने धार्मिक विद्वान को उस समय निशाना बनाया जब वह रात की नमाज अदा करके बाहर आ रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-