अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में सुहागरात पर दुल्हन और दूल्हे की मौत हो गई. पत्नी का शव कमरे में बेड पर था, जबकि पति पंखे पर लटका हुआ था. रविवार सुबह 7 बजे तक दोनों नहीं उठे तो घरवाले जगाने पहुंचे. देखा तो कमरा अंदर से बंद था.
घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया. इसके बाद घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. दूल्हे को फंदे से उतारा और दोनों को अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
7 मार्च यानी शुक्रवार को दूल्हा प्रदीप की शादी हुई थी. शनिवार सुबह दुल्हन विदा होकर घर आई थी. रविवार यानी आज रिसेप्शन था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं. मामला कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का है.
दूल्हे की मां रोते-रोते बेसुध, 1 साल पहले तय हुई थी शादी
बेटे और बहू की मौत पर मां रोते-रोते बेसुध हो गई. दूल्हे के भाई दीपक कुमार का कहना है- एक साल पहले रिश्ता तय हुआ था, कोई समस्या नहीं थी. शुक्रवार शाम को हम लोग डीली सरैया बारात लेकर पहुंचे. भाई बहुत खुश था. धूमधाम के साथ शादी हुई. दूल्हा-दुल्हन से साथ में फोटो भी खिंचवाई. दीपक कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे दुल्हन की विदाई हुई. हम लोग दोपहर 1 बजे घर पहुंचे. शाम 4 बजे तक पूजन का कार्यक्रम चला. रात 11 बजे तक महिलाएं गीत गाकर जश्न मनाती रहीं. फिर भैया और भाभी कमरे में गए.
आज रिसेप्शन था, इसलिए सुबह मैं मंडी सब्जी लेने गया था. घरवालों ने फोन कर घटना की सूचना दी. दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव लटका हुआ था. भाई ने ऐसा क्यों किया? इसकी कोई जानकारी नहीं है. सब कुछ अच्छा चल रहा था.
दूल्हा टाइल्स लगता था, दुल्हन 8वीं तक पढ़ी थी
24 साल का दूल्हा प्रदीप घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था. प्रदीप के एक भाई और 3 बहनें हैं. 3 साल पहले पिता भद्दन की मौत हो चुकी है. 22 साल की दुल्हन शिवानी डीली सरैया की रहने वाली थी. वह 8वीं तक पढ़ी हुई थी. वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. छोटे भाई राम निहाल और बहन साक्षी की शादी नहीं हुई है.
लड़की के पिता बोले-4-5 घंटे में क्या हुआ, यह पता नहीं
लड़की के पिता मंतू राम पासवान ने बताया- शनिवार सुबह 11 बजे बारात को विदा किया गया. सभी बाराती और दूल्हा-दुल्हन खुश थे. बारात विदा होकर जब यहां आई, तो 4-5 घंटे में क्या हुआ, यह पता नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-