अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- चुनाव में हर वोट का महत्व है, भले ही चुनाव के अंतिम परिणाम को प्रभावित करे या नहीं करे, लिहाजा चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखना जरूरी है.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें हाईकोर्ट ने एसडीएम द्वारा दोबारा गणना के आदेश को निरस्त कर दिया था और कहा कि- चुनाव से जुड़ा हर दस्तावेज महत्वपूर्ण होता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि.... उत्तर प्रदेश के एक गांव में 2021 में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में डाले गए वोटों की अंतिम गिनती को लेकर विवाद हुआ था, जहां मतदान अधिकारियों के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं थे.
खबरों पर भरोसा करें तो.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल की अगुआई वाली बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि- मतदान केंद्रों के प्रेसीडिंग ऑफिसर की डायरी तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं मिल पाई, अतः अंतिम गिनती संदेह के दायरे में आती है, इसके बाद अदालत ने दोबारा काउंटिंग का आदेश देते हुए कहा कि- चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का मतदान प्रक्रिया पर नजर रखना और रिकॉर्ड का निरीक्षण करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं किया जा सकता, यदि मतदान अधिकारियों के रिकॉर्ड गायब हैं और उनकी पुष्टि नहीं की जा सकती, तो यह माना जा सकता है कि अंतिम परिणाम संदेह के घेरे में है!
सुप्रीम कोर्ट: चुनाव में हर वोट का महत्व, भले ही चुनाव के परिणाम को प्रभावित करे या नहीं करे!

प्रेषित समय :20:23:44 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर