महाकुंभ : न संगम दिखाया, न मेला घुमाया श्रद्धालुओं से हुई इतने लाख की ठगी, पैसे जानकर उड़ जाएंगे होश

महाकुंभ : न संगम दिखाया, न मेला घुमाया श्रद्धालुओं से हुई इतने लाख की ठगी, पैसे जानकर उड़ जाएंगे होश

प्रेषित समय :14:56:51 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला इस बार ऐतिहासिक रूप से सफल रहा. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित इस धार्मिक मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे. हर किसी ने पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया. हालांकि, मेले में उमड़ी भारी भीड़ आयोजकों की अपेक्षाओं से अधिक थी. मेले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे, लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ ठगी की गई.

टूर पैकेज के नाम पर 70 लाख की ठगी

बेंगलुरु के राघवेंद्र राव नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं को प्रयागराज, अयोध्या और काशी के दर्शन के लिए आकर्षक टूर पैकेज का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए. बताया जाता है कि राघवेंद्र ने फेसबुक पर टूर और ट्रैवल्स का विज्ञापन किया और प्रत्येक यात्री से 49 हजार रुपये लेकर सात दिन की यात्रा का वादा किया. लेकिन यह सब एक बड़ा धोखा था. गोविंदराजनगर पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस तरह से 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है.

100 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी

राघवेंद्र राव पर 100 से अधिक श्रद्धालुओं को ठगने का आरोप है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसने जाति और धर्म के नाम पर लोगों का विश्वास जीता और टूर पैकेज के बहाने लाखों रुपये ऐंठ लिए. इस घोटाले में उसने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगा.

टिकट बुकिंग के बाद रद्द कर हड़पे पैसे

राघवेंद्र ने कुछ लोगों की टिकटें बुक करवाईं, लेकिन बाद में उन्हें रद्द कर अपने खाते में पैसे डाल लिए. इसके अलावा, कुछ यात्रियों ने जब प्रयागराज की यात्रा पूरी कर ली, तो उनकी वापसी की टिकटें भी उसने रद्द कर दीं और उनके पैसे खुद रख लिए.

मोबाइल बंद कर फरार हुआ आरोपी

जब श्रद्धालुओं को अपने टिकट रद्द होने की जानकारी मिली और उन्होंने राघवेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने पाया कि उसका मोबाइल फोन बंद था. ठगी का अहसास होने पर कई लोगों ने गोविंदराजनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

आरोपी ने गंवा दिए सारे पैसे

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि राघवेंद्र ने ठगे गए पैसे गलत निवेशों में लगा दिए और अपना पूरा धन गंवा दिया. अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ठगी की रकम में से कुछ पैसे बरामद किए जा सकते हैं या नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-