बिहार : तनिष्क शोरूम में लुटेरों का धावा, दिनदहाड़े 8 करोड़ के गहने कर दिए साफ; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बिहार : तनिष्क शोरूम में लुटेरों का धावा, दिनदहाड़े 8 करोड़ के गहने कर दिए साफ; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

प्रेषित समय :15:27:25 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोजपुर. भोजपुर में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात में, हथियारबंद बदमाशों ने एक तनिष्क ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाते हुए करोड़ों रुपये के गहने लूट लिए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह लूटपाट सुबह करीब 10 बजे हुई जब सात की संख्या में बदमाश अचानक शोरूम में जबरन घुस आए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों के शोरूम में प्रवेश करते ही वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी भयभीत हो गए. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बदमाशों ने बंदूक दिखाकर शोरूम में मौजूद लोगों को डराया और उन्हें एक कोने में इक_ा कर दिया. उन्होंने शोरूम के सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों पर बैठाकर असहाय कर दिया, जिसके बाद लूटपाट शुरू कर दी गई.

प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक, बदमाशों ने लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहनों की लूट की है. घटना के बाद, शोरूम कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है और पुलिस इसकी मदद से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

शोरूम में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे हथियारों से लैस बदमाशों के सामने टिक नहीं पाए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों पर हथियार तान दिए और कुछ ही मिनटों में कीमती गहने लूटकर फरार हो गए. बदमाश सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी अपने साथ ले गए.

इस अफरातफरी और खतरे के माहौल के बीच, शोरूम की एक महिला कर्मचारी ने असाधारण साहस का परिचय दिया. सीसीटीवी फुटेज में, जब हथियारबंद बदमाश अन्य कर्मचारियों को एकत्रित कर रहे थे, महिला कर्मचारी को बहादुरी से कुछ गहनों को छुपाते हुए देखा गया. इस महिला कर्मचारी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-