MP: जबलपुर में सुमित बनकर नाबालिगा को भगाकर बिहार ले जा रहा था शहाबुद्दीन..!

MP: जबलपुर में सुमित बनकर नाबालिगा को भगाकर बिहार ले जा रहा था शहाबुद्दीन..!

प्रेषित समय :14:38:35 PM / Wed, Feb 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहाबुद्दीन नामक युवक ने सुमित बनकर 14 वर्षीय नाबालिगा को भगाकर बिहार ले जा रहे युवक को पुलिस ने रेलवे स्टेशन गिरफ्तार कर लिया है. शहाबुद्दीन ने इंस्टाग्राम में अपना नाम सुमित बताते हुए नाबालिगा से दोस्ती की थी, इसके बाद साजिश के तहत नाबालिगा को बिहार लेकर जा रहा था.

खबर है कि मुम्बई ने रहने वाले शहाबुद्दीन ने सुमित बनकर जबलपुर में रहने वाली नाबालिगा सोनम (परिवर्तित नाम) उम्र 14 वर्ष से सोशल मीडिया पर दोस्ती की, इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे. करीब एक साल तक बातचीत होने के बाद सोनम से शादी करने का झांसा देते हुए अपने साथ चलने के लिए कहा. सोनम भी तैयार हो गई, 24 फरवरी को शहाबुद्दीन ने फोन पर सोनम से कहा कि वह जबलपुर पहुंच चुका है.

रात तीन बजे के लगभग जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, इस दौरान सोनम घर से भाग गई. 25 फरवरी की सुबह जब परिजन पानी भरने के लिए उठे तो देखा कि सोनम अपने कमरे में नहीं है, उन्होने बड़ी बेटी से सोनम के बारे में पूछा तो वह भी स्तब्ध रह गई. सोनम के लापता होने से परिजनों से लेकर आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया. सभी लोग सोनम की तलाश में जुट गए.

इस बीच सोनम की सहेली ने बताया कि वह किसी लड़के से मोबाइल फोन पर बातचीत करती रही. उसका मुम्बई जाने का प्लान था. बिना देर किए सभी लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए, यहां पर एनाउंसमेंट हुआ कि हावड़ा से मुम्बई जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आ रही है, इतना सुनते ही सभी लोग एक नम्बर प्लेटफार्म की ओर भागे, देखा तो सोनम एक युवक के साथ सीढिय़ों से उतर रही है. परिजनों व अन्य लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सोनम की बहन ने बताया था कि एक महीने पहले उसकी सहेली ने खबर दी थी कि सोनम स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आते वक्त किसी लड़के से फोन पर बातचीत करती रही.

इस बात का पता चलने पर परिजनों ने सोनम से मोबाइल छीनकर पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी सुमित नामक के लड़के से बात करती है. इसके बाद भी सोनम ने बातचीत करना बंद नहीं किया वह छिपकर कभी भाई तो कभी मां का मोबाइल फोन लेकर सुमित से बातचीत करती रही. सुमित बनकर शहाबुद्दीन नामक युवक द्वारा नाबालिगा को अपने प्रेमजाल में फं साने की खबर मिलने पर हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता गोरखपुर थाना पहुंच गए, जिन्होने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग शुरु कर दी.

परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी का कहना था कि यह लव-जिहाद व मानव तस्करी से जुड़ा मामला है, यह तो अच्छा हुआ कि समय रहते किशोरी को परिजनों ने बचा लिया. शहाबुद्दीन जैसे युवक हिन्दू लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए फंसाते है. पुलिस ने शहाबुद्दीन उर्फ सुमित के खिलाफ प्रकरण दर्ज लिया है. पुलिस का कहना है कि शहाबुद्दीन व किशोरी की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, इस दौरान शहाबुद्दीन ने किशोरी का अपना नाम सुमित बताया था. फिर बातचीत करते हुए शादी का झांसा देकर भागने के लिए तैयार किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-