अपने देश का कानून संसद में बनता है, नहीं कोई बाबा के दरबार में: प्रशांत किशोर

अपने देश का कानून संसद में बनता है, नहीं कोई बाबा के दरबार में: प्रशांत किशोर

प्रेषित समय :23:04:41 PM / Mon, Mar 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

आज सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा  में जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं. देश में लोकतंत्र है, वह जो चाहे बोल सकते हैं. देश का कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं बनता. अगर भाजपा उनके बयान का समर्थन कर रही है तो मोदी और अमित शाह क्यों बोलते हैं कि हम संविधान से बंधे हुए हैं? अगर भाजपा में दम है तो संसद में कह दे कि हम हिन्दू राष्ट्र लागू करेंगे. उसे इसके लिए संसद में कानून लाना चाहिए.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस लोकसभा  में जनता ने दिखा दिया कि संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है. मधुबनी के बिस्फी के भाजपा विधायक की ओर से कही गयी होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि विधायक के बाप का राज है कि जो वो बोलेंगे वही लोग करेंगे. जनता को तय करना है उसे क्या करना है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मुफ्त में मुसलमानों का वोट लेने की आदत है. अब मुसलमान उनके लालटेन से निकल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों को डराने की आदत है कि हमें वोट नहीं दोगे तो भाजपा आ जाएगी. अब मुसलमानों को विकल्प दिख गया है. उसका नाम है जन सुराज. इसलिए तेजस्वी ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. राजद की लालटेन का किरासन तेल है मुसलमान. जिस दिन मुसलमान बिहार में राजद से निकल जाएंगे उसी दिन से लालटेन का बुझना तय है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-