आज का दिनः बुधवार, 12 मार्च 2025, चन्द्र ग्रहण समय से जाने चन्द्र ग्रह का कारकत्व!

आज का दिनः बुधवार, 12 मार्च 2025, चन्द्र ग्रहण समय से जाने चन्द्र ग्रह का कारकत्व!

प्रेषित समय :20:15:19 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* चन्द्र ग्रहण- 14 मार्च 2025
* चन्द्र ग्रहण का समय आपके जीवन में चन्द्र ग्रह के शुभाशुभ प्रभाव को स्पष्ट करने में सहायक है, मतलब... चन्द्र ग्रहण के समय के दौरान आपके अनुभव बताएंगे कि चन्द्र आपके लिए कारक है कि अकारक?
* चन्द्र ग्रहण के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति तीन तरह अनुभव प्राप्त कर सकता है....
* पहला... बेचैनी, परेशानी, तनाव, नुकसान आदि नकारात्मक अनुभव, परिणाम... आपका चन्द्र ग्रह कारक है... शुभ है, इसलिए चन्द्र की आराधना और चन्द्र से संबंधित वस्तुएं... चांदी, जल, चावल, मोती आदि अपने पास रखने से फायदा होगा!
* दूसरा... शांति, प्रसन्नता, फायदा आदि सकारात्मक अनुभव, परिणाम... आपका चन्द्र ग्रह अकारक है, इसलिए... चन्द्र की आराधना करें और चन्द्र से संबंधित वस्तुएं... चांदी, जल, चावल, मोती आदि का दान करें!
* तीसरा... न खुशी, न गम... न लाभ, न हानि, अर्थात... सम अनुभव, परिणाम... आपका चन्द्र ग्रह सम है, इसलिए... चन्द्र की आराधना करें, चन्द्र गोचर के सापेक्ष आपको शुभाशुभ परिणाम प्राप्त होंगे!
वैसे, चंद्र ग्रहण के शुभाशुभ परिणामों को लेकर कई धारणाएं हैं और इन्हीं के सापेक्ष चन्द्र ग्रहण के दौरान... करने या नहीं करने योग्य कार्यों के सुझाव दिए जाते हैं... अपनी आस्था के अनुरूप इनका यथासंभव पालना करें... चन्द्र दर्शन से बचें और इस समय के दौरान अपने इष्टदेव की आराधना करें, किन्तु... भयग्रस्त नहीं रहें, क्योंकि... 
* चन्द्र ग्रहण केवल आभासी स्थिति है इसलिए केवल मानसिक है... चन्द्र ग्रहण का शुभाशुभ प्रभाव!
* जिनके चन्द्र कारक है उन्हें अस्थाई मानसिक तनाव तो जिनके चन्द्र अकारक है उन्हें अस्थाई राहत मिलेगी इसलिए अशुभ प्रभाव का डर व्यर्थ है.
* चन्द्र ग्रहण-काल के जितने नियमों का पालन कर सकें उतना उत्तम है, वहम नहीं पालें. 
* चन्द्र ग्रहण-काल के दौरान ईष्टदेव स्मरण करें... शुभ होगा!
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 12 मार्च 2025
शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081, अमान्त महीना फाल्गुन, पूर्णिमान्त महीना फाल्गुन, वार बुधवार, शुक्ल पक्ष, तिथि त्रयोदशी - 09:11 तक, नक्षत्र मघा - 04:05, (13 मार्च 2025) तक, योग सुकर्मा - 13:00 तक, करण तैतिल - 09:11 तक, द्वितीय करण गर - 21:50 तक, सूर्य राशि कुम्भ, चन्द्र राशि सिंह, राहुकाल 12:42 से 14:12, अभिजित मुहूर्त - नहीं है. 
चौघड़िया- 12 मार्च 2025, बुधवार
दिन का चौघड़िया
लाभ - 06:44 से 08:14
अमृत - 08:14 से 09:43
काल - 09:43 से 11:13
शुभ - 11:13 से 12:42
रोग - 12:42 से 14:12
उद्वेग - 14:12 से 15:41
चर - 15:41 से 17:11
लाभ - 17:11 से 18:40
रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 18:40 से 20:10
शुभ - 20:10 से 21:41
अमृत - 21:41 से 23:11
चर - 23:11 से 00:42
रोग - 00:42 से 02:12
काल - 02:12 से 03:42
लाभ - 03:42 से 05:13
उद्वेग - 05:13 से 06:43
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज का पूंजी निवेश लाभदायी रहेगा. कार्यस्थल पर मान सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापार में वृद्धि होने के कारण काम आपकी योजनाओं के अनुसार होंगे. वायु विकार से पीड़ित रहेंगे.

वृष राशि:- समय रहते जरूरी दस्तावेजों को संभाल लें, सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा. स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दीबाजी न करें. परिवार की समस्या का समाधान होगा. निजी कार्य की व्यस्तता रहेगी.

मिथुन राशि:- आज रचनात्मक काम होंगे. नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण आपके लाभ में वृद्धि होगी. दैवीय कार्यों में दिन बीतेगा. जनकल्याण की भावना के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कर्क राशि:- पारमार्थिक कार्यो में धन लगेगा. सामाजिक कार्यों से सुयश मिलेगा और आप के प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार अच्छा चलेगा. परिवार से सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पूरे होंगे. अपनी परिवारिक जिम्मेदारी की ओर विशेष ध्यान दें.

सिंह राशि:- कार्य की अधिकता के बीच सफलता से मनोबल मजबूत अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें धोखा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं. सक्रिय होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा.

कन्या राशि:- सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा. कम बोलें अच्छा बोलें. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा.

तुला राशि:- व्यापार-व्यवसाय में चल रही उलझनों से परेशान रहेंगे. किसी परिजन के साथ अपने विशेष कार्य की पूर्ति के लिए देव स्थलों का भ्रमण करेंगे. लाभ होने की संभावना बनती है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात सम्भव है.

वृश्चिक राशि:- दिन की शुरुवात में क्रोध हावी रहेगा. मन माफिक काम न होने से परिजनों पर नाराज होंगे. नौकरी में नया प्रस्ताव मिलेगा. धार्मिक रुचि बढ़ेगी. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में न पड़ें.

धनु राशि:- निवेश किए धन से अर्जित होने वाले वाले लाभ में विलंब होगा. संतान के लिए निर्णय लेने में दुविधा होगी. अर्थ व्यवस्था बिगड़नें से निर्माण कार्य की गति प्रभावित हो सकती है.

मकर राशि:- कम समय में अधिक लाभ अर्जित करने के चक्कर में न उलझें. मेहनत करें. कार्यस्थल पर आपके पराक्रम की प्रशंसा बढ़ेगी. व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. जल्दबाजी नुकसानदायक रहेगी.

कुम्भ राशि:- आज विशेष उन्नतिकारक योगों के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी. मन को भक्तिभाव में लगाने की कोशिश करेंगे. कार्यस्थल पर अनुकूल परिणाम के लिए सक्रियता आवश्यक है. भवन निर्माण के लिए ऋण लेना पड़ सकता है.

मीन राशि:- आलस को त्याग कर काम करें. रुके कार्य में सफलता मिलेगी. पूंजी निवेश में सोच से अधिक लाभ होगा. अपनी कार्ययोजना और निर्णय पर अमल करना जरूरी है. किसी के प्रति आकर्षित होंगे.

 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-