हरियाणा नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 निगम जीते, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

हरियाणा नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 निगम जीते

प्रेषित समय :16:54:54 PM / Wed, Mar 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिरसा. हरियाणा के निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत अपने नाम कर ली है. कांग्रेज जीरो पर ही सिमट गई. हरियाणा के कुल 10 नगर निगमों में से 9 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं मानेसर नगर निगम में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव विजयी रहे हैं. कांग्रेस का 10 में से किसी भी एक सीट पर खाता नहीं खुल सका है.

सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक में भाजपा को जोरदार जीत मिली है. यहां तक कि जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन का पद भी भाजपा ने जीता है. जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की थी.

मेयर चुनाव में बना रिकॉर्ड

मेयर चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में बना. जहां बीजेपी की प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 3.16 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यह भारत के नगर निकाय चुनाव में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. प्रवीण बत्रा जोशी ने कांग्रेस को लता रानी को भारी मतों से हराया है. फरीदाबाद में प्रवीन बत्रा जोशी को मिली जीत ने देश में सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ मेयर चुनाव जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया. पहले ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था. सुनीता ने 287000 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. लेकिन आज फरीदाबाद से बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी ने 316852 का नया रिकॉर्ड बना दिया.

- रोहतक जिला भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां भी कांग्रेस को बड़ी हार मिली है. यहां से भाजपा कैंडिडेट राम अवतार ने 45,198 मतों से कांग्रेस के सूरजमल किलोई को हरा दिया है. भाजपा को 102269 और कांग्रेस को 57071 वोट मिले थे. सीट पर तीसरे पर इनेलो और आप चौथे पर रही.

- सोनीपत नगर निगम में हुए मेयर पद के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां भाजपा के राजीव जैन ने 34 हजार 749 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वहीं, कांग्रेस के कमल दीवान 23 हजार 109 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

- गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का डंका बजा है. पार्टी की राज रानी ने 1 लाख 79 हजार 485 मतों के बड़े अंतर से कांग्रेस की सीमा पाहुजा को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 91 हजार 296 वोट आए थे. राज रानी मल्होत्रा को कुल 2,15,754 वोट मिले.

- फरीदाबाद नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण जोशी को 416927 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की लता रानी 100075 वोट हासिल कर सकीं. उन्हें 316852 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

- पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के गृह क्षेत्र करनाल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मनोज वधवा 58 हजार 271 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. यहां 83 हजार 630 वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी की रेनू बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस को 25359 मतों के अंतर से हराया है.

- भाजपा के सीनियर नेता अनिल विज का गढ़ कहे जाने वाले अंबाला में शैलजा सचदेवा को बड़ी जीत मिली है. उन्हें जनता ने शहर का मेयर चुन लिया है.

- यमुनानगर शहर में भी जनता ने भाजपा का मेयर चुना है. यहां से भाजपी की कैंडिडेट सुमन बहमनी 51940 वोटों से आगे चल रही हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है.

- हिसार नगर निगम से भाजपा के प्रवीण पोपली ने 64 हजार 456 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के कृष्ण टिटू सिंगला को मात दी. एक ओर जहां पोपली के खाते में 96329 वोट आए. वहीं, सिंगला को 31872 वोट मिले थे.

- पानीपत में भाजपा की कैंडिडेट कोमल सैनी को जीत मिली है. वह 17 राउंड की गिनती के बाद भी 1,08,729 वोटों से आगे चल रही थीं. भाजपा के लिए यह जीत बड़ी है.

- गुरुग्राम के पड़ोस में ही स्थित मानेसर में भाजपा और कांग्रेस दोनों को शिकस्त मिली है. यहां से निर्दलीय कैंडिडेट डॉ. इंद्रजीत यादव विजयी रहे हैं. उन्होंने 2,293 वोटों से जीत हासिल की. यादव को कुल 26,393 वोट मिले, जबकि भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल 24,100 वोट ही पा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-