जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा आज 12 मार्च बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में 02 नवनिर्मित हॉल ए और हॉल बी का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार और श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री जे पी सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत साहू, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री आलोक तिवारी, मंडल अभियंता श्री पी के श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री वरुण चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री डी के शुक्ला, श्री शचिपति नंदन तथा सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-