पाकिस्तान : ट्रेन हाईजेक मामले मे 27 लड़ाके ढेर, 30 जवानों के मारे जाने का दावा

पाकिस्तान : ट्रेन हाईजेक मामले मे 27 लड़ाके ढेर, 30 जवानों के मारे जाने का दावा

प्रेषित समय :12:47:16 PM / Wed, Mar 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

क्वेटा. पाकिस्तान में अलगाववादी उग्रवादियों ने मंगलवार को सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की. जाफर एक्सप्रेस की नौ बोगियों में लगभग 400 यात्री सवार थे. यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई. 

बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को ही बंधक बना रखा है. सेना ने दावा किया है कि 27 लड़ाकों को मार गिराया है, वहीं बीएलए ने कहा कि हमारा कोई भी आदमी नहीं मारा गया है. पाक सेना के 30 जवानों की मौत हुई है. डॉन अखबार के अनुसार अब तक कितने बंधकों को विद्रोहियों ने मारा है. इसकी भी जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार ड्राइवर समेत कई लोग मारे जा चुके हैं. वहीं एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को भी विद्रोहियों ने मार डाला है.

डॉन ने भी लिखा है कि जिन 104 लोगों के छूटने की जानकारी मिली है, उन्हें विद्रोहियों ने खुद रिहा किया है या फिर सेना के ऐक्शन से ऐसा हुआ है. यह साफ नहीं है. पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी का कहना है कि ट्रेन में मौजूद बंधकों को छुड़ाना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि विद्रोही लोगों को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी फायरिंग करने से बच रहे हैं क्योंकि इससे आम नागरिक भी मारे जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-