भारत से मिली करारी हार, चैंपियन ट्राफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा, पाक प्रधानमंत्री शहबाज संसद में उठाएगे मुद्दा, 29 साल बार मिली थी मेजबानी

चैंपियन ट्राफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा

प्रेषित समय :19:58:52 PM / Thu, Feb 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रावलपिंडी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से मिली करारी हाद के बाद पाकिस्तान में हंगामा व प्रदर्शन किए जा रहे है. 23 साल बाद मिली मेजबानी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक भी मैच जीते बिना ही चैंपियन ट्राफी से बाहर हो गया.  

टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे. पीएम के राजनीतिक व सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने जियो टीवी के कार्यक्रम जियो पाकिस्तान में यह जानकारी दी. चैनल ने दावा किया है कि यह मामला संसद में उठाया जाएगा. आज बांग्लादेश के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में बारिश के कारण रद्द हो गया है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत ने हराया था.

पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली. इससे पहले 1996 में भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वनडे वल्र्ड कप की मेजबानी की थी. वहीं प्रधानमंत्री के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए हमने 12 से 14 अरब रुपए खर्च किए लेकिन टीम हार गई. मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ. दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए हैं. जितनी तवज्जो स्टेडियम को दी गई.

उतनी ही टीम को देनी चाहिए थी. इससे पूरा पाकिस्तान मायूस है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक स्वतंत्र ऑर्गेनाइजेशन है. इसमें बेपनाह पैसा है, यहां पर अधिकारी पैसे के लिए टिके हुए हैं. लोग डेपुटेशन पर अपनी ड्यूटी लगवाते हैंए जिससे एक सिस्टम बन गया है. पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर हो गई है. इससे पहले टी-20 वल्र्ड कप व 2023 वनडे वल्र्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी थी. टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकबी को फटकारा गया था. वहीं वनडे वल्र्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान, कोच और पीसीबी चीफ को हटाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-