बिहार के अररिया में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एएसआई की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के अररिया में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

प्रेषित समय :18:38:22 PM / Thu, Mar 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार में अररिया में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. यहां कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी. ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी.अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था.

दरअसल पुलिस को नरपतगंज के एक अपराधी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक शादी में फूलकाहा आने वाला था. ऐसे में उसी की घेराबंदी करने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी और उसको पकड़ भी लिया गया था लेकिन उस अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई. यहां धक्का मुक्की हुई जिसमें एसआई को गंभीर चोट लगी और वह गिर गए. बाद में उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एक अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी के मौत की पुष्टि की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-