बिहार में कॉंग्रेस का" नौकरी दो पलायन रोको "यात्रा 16 मार्च से

बिहार में कॉंग्रेस का" नौकरी दो पलायन रोको "यात्रा 16 मार्च से

प्रेषित समय :14:22:38 PM / Tue, Mar 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

अखिल  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और भारतीय युवा कॉंग्रेस के बिहार इकाई की बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी लोकप्रिय छात्र नेता कन्हैया कुमार,  भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने बिहार प्रदेश कॉंग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू की उपस्थित में 16 मार्च 2025 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आंदोलन की भूमि  चंपारण के भीतिहरवा आश्रम से शुरू करने की घोषणा से बिहार के छात्र नौजवानों में भारी उत्साह है.

बिहार प्रदेश के गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, डॉ मदन कुमार सिन्हा, चंद्रिका प्रसाद यादव, विपिन बिहारी सिन्हा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, रामप्रमोद सिंह,दामोदरगोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, प्रदीप शर्मा,  टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शामिम, मुन्ना मांझी, एन एस यू आई के निशांत कुमार,  रचित कुमार, मोहम्मद समद, धर्म भवानी सिंह, सूरज  कुमार, आदि ने कहा कि मोदी- नीतीश की डबल इंजन की सरकार में विगत 45 वर्षों का बेरोजगारी का रेकॉर्ड तोड़ दिया तो दुसरी ओर बिहार से सम्पूर्ण देश के विभिन्न राज्यों में काम करने हेतु पलायन जारी है.

इन नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार सन 2014 में सत्तासीन होते प्रति वर्ष 02 करोड़ नौकरी का  वादा कर अभी तक के अपने  लगभग 11 वर्षों के कार्यकाल में 22 करोड़ की जगह 22 लाख  भी नौकरियां देने  का  काम नहीं किया,  आज देश के केंद्रीय  विभागों में 30 लाख पद  खाली पड़े है.नेताओ ने कहा कि बिहार से ही देश के सभी  आंदोलनों एवं  परिवर्तन की लहर शुरू होकर  सम्पूर्ण देश में फैली है. नेताओं ने गया जिला के सभी 24 प्रखंडों, नगर निकाय के वार्डों, 3246 बूथों सहित गांव- गांव,  घर- घर " नौकरी दो पलायन रोको यात्रा " में हज़ारों, हज़ारों की संख्या में छात्र, युवा को शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है.

विश्व लोकतंत्र के इकलौता महानायक, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,  अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, देश के लोकप्रिय छात्र नेता एन एस यू आई के राष्ट्रीय प्रभारी " नौकरी दो पलायन रोको यात्रा " के सूत्रधार कन्हैया कुमार,  भारतीय युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष उदय भानू चिब, सहित सभी राष्ट्रीय, प्रांतीय कॉंग्रेस,  युवा कॉंग्रेस,  एनएसयूआई के नेता, कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-