छत्तीसगढ़ : कैश से भरी कार, नोटों की गड्डियां देख पुलिसकर्मी भी हैरान, यह है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ : कैश से भरी कार, नोटों की गड्डियां देख पुलिसकर्मी भी हैरान, यह है पूरा मामला

प्रेषित समय :13:15:50 PM / Thu, Mar 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कार से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. यह घटना मंगलवार रात की है, जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी.


पुलिस ने बताया कि सफेद रंग की एक इनोवा कार (क्रमांक 23 BH886J) को अमानका चेक पॉइंट पर रोका गया. जांच के दौरान कार में एक सूटकेस और बैग में छुपाकर रखी गई नोटों की गड्डियां मिलीं. 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

एसपी अमन झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, आज एक सफेद रंग की इनोवा को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर उसमें कैश मिला. गाड़ी को थाने ले जाकर जब पूरी तरह से जांच की गई तो भारी मात्रा में नकद बरामद हुआ. 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं.

पुलिस ने नोटों की गिनती मशीनों से कराई, जिसके बाद कुल 1.5 करोड़ रुपये की नकदी होने की पुष्टि हुई. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था. एसपी झा ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नकदी को वैध तरीके से ले जाया जा रहा था या अवैध तरीके से. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि यह भारी मात्रा में नकदी की बरामदगी ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी की है. इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और सफेद रंग की इनोवा में कैश मिलने की खूब चर्चा हो रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-