लाहौर. अपनी ही मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरी तरह से शर्मसार होने के बाद पाकिस्तान प्लेयर्स की अब इंग्लैंड की धरती पर घनघोर बेइज्जती हुई है. द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए कुल 50 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने रजिस्टर किया था.
हालांकि, पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को लेने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी तक नहीं दिखाई. पचास प्लेयर्स में से 45 मेंस और 5 महिला क्रिकेटर्स थीं. इन खिलाडिय़ों में नसीम शाह, इमाद वसीम और सैम अयूब जैसे धाकड़ प्लेयर्स भी शुमार थे.
पाकिस्तानी प्लेयर्स रहे अनसोल्ड
द हंड्रेड में रजिस्टर होने वाले पाकिस्तान के 50 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह का रिजर्व प्राइस सबसे ज्यादा लगभग 1.35 करोड़ था. हालांकि, नसीम को भी लेने में किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. मोहम्मद अब्बास, हैदर अली, शादाब खान, हसन अली जैसे प्लेयर्स भी नहीं बिके. पांच महिला क्रिकेटर्स ने भी अपना नाम दिया था, लेकिन इन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिल सका.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, द हंड्रेड टूर्नामेंट में कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी है और शायद इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बिगड़े राजनीतिक माहौल के चलते पड़ोसी मुल्क के प्लेयर्स का आईपीएल में खेलना बैन है. पाकिस्तानी प्लेयर्स आखिरी बार आईपीएल में साल 2008 में खेलते हुए दिखाई दिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में औंधे मुंह गिरी मेजबान टीम
अपनी ही मेजबानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद शर्मनाक रहा. टीम ग्रुप स्टेज के आगे नहीं बढ़ सकी. पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक जीत तक नसीब नहीं हुई. पहले मैच में टीम को न्यूजीलैंड ने धोया, तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मोहम्मद रिजवान की सेना को चारों खाने चित कर डाला था. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. पाकिस्तान का टूर्नामेंट से सिर्फ चार दिन में बोरिया-बिस्तर पैक हो गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-