लखनऊ. होली पर्व के दिन अवध क्षेत्र के जिलों में कई दुघर्टनाएं हुईं. इनमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सबसे ज्यादा मौतें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ और अयोध्या जिले में हुई हैं. अयोध्या में एक एसयूवी ने चार लोगों को रौंद दिया. गुस्साए लोगों ने एसयूवी में आग लगा दी. सड़क दुर्घटनाओं के अलावा कुछ घटनाएं डूबने की भी हुई हैं.
लखनऊ में हुए हादसों में पांच की मौत
लखनऊ में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायल होकर 135 लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. इसमें 35 लोग अति गंभीर हालत में पहुंचे. इसमें से पांच लोगों की मौत हो गई. यह संख्या शनिवार शाम तक और भी बढ़ सकती है.
अयोध्या - दुर्घटनाओं में आठ की मौत, 40 से अधिक घायल
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होली के दिन कई दुर्घटनाएं हुईं. इनमें आठ लोगों की मौत हो गई. 40 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. हैदरगंज थाना क्षेत्र के रमवाकला के पास बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोडरी बाजार के पास एसयूवी और बाइक की टक्कर हुई. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ही चंद्रभान पाठक का पुरवा के पास एसयूवी और बाइक की टक्कर हुई. इसमें बाइक सवार 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. इसी तरह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हुई. इनमें घायल होने पर 22 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि पांच को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, जिला अस्पताल में भी लगभग 15 लोगों का इलाज किया गया. तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया गया.
तीन स्थानों पर हुए हादसे में चार की मौत, एक गंभीर
श्रावस्ती में होली व उसके एक दिन पूर्व हुए तीन हादसों में दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है. नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर के मजरा होलईपुर निवासी लवकुश (25) पुत्र नान्हे बृहस्पतिवार को खेत गया था. इस दौरान उसका छोटा भाई रंजीत (19) भी उसके साथ था. बताया जा रहा है कि लवकुश खेत में मौजूद कुएं में झांकने लगा, तभी अचानक वह कुएं में गिर गया. उसे बचाने के लिए रंजीत भी कुंए में कूद गया. कुएं में पानी अधिक होने के कारण डूबने से दोनों भाइयों की डूबने डूबने से मौत हो गई.
वहीं शुक्रवार को फोरलेन स्थित सोनवा थाना क्षेत्र के भेंसरी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार थाना क्षेत्र के ही ककन्धू निवासी अनूप कुमार वर्मा (33) पुत्र आत्माराम वर्मा की मौत हो गई. वहीं उसका पांच वर्षीय पुत्र अनुराग भीर रूप से घायल हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच ले जाया गया है. एक अन्य घटना में कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम दासियापुर के मजरा कटही में शुक्रवार होली खेलने के बाद गांव निवासी सूर्यभान (22) पुत्र ननके नहर में नहाने गया था. वहां नहाते समय उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई.
अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
अंबेडकरनगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में होली के पर्व के दौरान सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में मुईयम निवासी दिव्यांग दिनेश प्रजापति की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य घायल हो गया. बसखारी थाना क्षेत्र में किछौछा दरगार के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से दानिश (8) की मौत हो गई.
होली पर हादसों ने मातम में बदली खुशियां, दो की मौत
रायबरेली में होली में दो दिन के दौरान सड़क हादसों में दो की मौत हो गई. बछरावां कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बछरावां मौरावां हाईवे पर छोटकवा खेड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने युवती को टक्कर मार दी. जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके शव के चीथड़े हाईवे पर फैले थे. युवती की पहचान भ_े पर काम करने वाली लक्ष्मी पुत्री (19) पुत्री इंद्रजीत थाना हरिया बिसंडा जनपद बांदा के रूप में हुई है.
इसी तरह रायबरेली-लालगंज राजमार्ग पर स्थित किलौली चौराहे पर सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सड़क पार कर रहे बाबा बिहारी गिरी (70) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाबा बिहारी गिरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बाबा बिहारी गिरी की मौत हो गई. बाबा बिहारी गिरी किलौली स्थित शिव मंदिर में पुजारी थे.
सीतापुर में मार्ग दुर्घटनाओं में नौ की मौत
सीतापुर में होली पर अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई. इसमें से ड्यूटी से लौटकर एक होमागार्ड की भी मौत शामिल है. तालगांव थाना क्षेत्र में लहरपुर बिसवां मार्ग पर बिजली के खम्भे से बाइक टकराई. इस हादसे में दो युवकों जितेंद्र (30) व विनोद (30) की मौत हो गई. वहीं पेट्रोल छलक जाने से बाइक भी जल गई. महोली कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप व ई रिक्शा आपस मे टकरा गए. इसमें ई-रिक्शा चालक आलम (45) की मौत हो गई. मिश्रित में एक बाइक व कार आपस में टकरा गए. इसमे बाइक सवार वेद प्रकाश (45) की मौत हो गई. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई. इसमें ड्यूटी पर लौट रहे होमगार्ड रामसेवक (55) की मौत हो गई. महमूदाबाद में दो बाइक आपस में टकरा गई. इसमे एक युवक राजेन्द्र प्रसाद (38) की मौत हो गई. मछरेहटा में होली के दिन एक बाइक खजूर के पेड़ से टकरा गई. इसमे आदित्य (19), सन्दीप (23) और सुजीत (16) की मौत हो गई.
ट्रेन और सड़क हादसों में दरोगा समेत आठ लोगों की मौत, 17 घायल
बाराबंकी में होली के त्योहार की भीड़ भाड़ के बीच बुधवार देर रात से शुक्रवार दिन तक सड़क हादसे में अलग-अलग जगह पर आठ लोगों की मौत हो गई. इसमें एक अंबेडकर नगर का दरोगा भी शामिल है.अंबेडकरनगर के मूल निवासी और लखीमपुर के पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विनोद सिंह रात करीब 12:00 बजे लखनऊ से अंबेडकर नगर की ओर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान सफेदाबाद के निकट एक ट्रक टक्कर से उनकी मौत हो गई.
ट्रेन हादसे में दो की मौत
पहला हादसा दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर हुआ, जहां नियामतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार रावत की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. राजेश अविवाहित था और मजदूरी करता था. रेलवे ट्रैक पार करते समय वह कैफियत एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इसी तरह, बाराबंकी लखनऊ रेल मार्ग पर सफेदाबाद के निकट एक युवक की ट्रेन हादसे में मौत हो गई.
गोंडा में सड़क हादसे में महिला समेत पांच की मौत, आठ घायल
गोंडा जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत पांच की मौत हो गई. इसमें आठ लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छपिया बाजार से मसकनवा बाजार जाते समय भाविजतपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की रात कार व बाइक की टक्कर हो गई. इसमें 68 वर्षीय मदनलाल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि राजेश गुप्ता घायल हो गए. घायल को दर्शन नगर मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया.
दूसरी घटना शुक्रवार की शाम सात बजे हुई. चटकनवा गांव निवासी 55 वर्षीय शेषराम वर्मा अपने घर से साइकिल से मसकनवा गांव दूध देने गए थे. वापस लौटते समय छपिया मसकनवा बभनान मार्ग पर मसकनवा गांव के पास बभनान की ओर जा रहे एक मोटर साइकिल ने टक्कर मार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सीएचसी छपिया पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित किया.
तीसरी घटना शनिवार की सुबह पांच बजे की है.मसकनवा के असनहरा गांव निवासी शिवपूजन अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो वाहन से प्रयागराज जा रहे थे. मसकनवा बभनान मार्ग पर मसकनवा गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे शिवपूजन 65 वर्ष, मूरता उम्र 60 वर्ष, पूनम 15 वर्ष, मनीष 20 वर्ष, शिवांगी 19 वर्ष, रक्षाराम 40 वर्ष, सुनील 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी छपिया ले जाया गया. जहां से दर्शन नगर मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया. घायलों में सुनील की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
सुल्तानपुर- दुर्घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होली के दिन कई दुर्घटनाएं हुईं. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. कुड़वार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग पर सहजौरा के पास शुक्रवार दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक बाइक पर सवार सुरेश (45) निवासी गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी कुड़वार से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-