यूपी : कॉल गर्ल बुलाई नहीं आई लड़की तो दोस्त पर बिगड़ी नीयत, खंडहर में ले जाकर, किया रेप, फिर मर्डर

यूपी : कॉल गर्ल बुलाई नहीं आई लड़की तो दोस्त पर बिगड़ी नीयत, खंडहर में ले जाकर, किया रेप, फिर मर्डर

प्रेषित समय :13:07:42 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बिल्हौर. उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर नगर जि़ले में स्थित बिल्हौर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने मजे करने के लिए पहले एक लड़की बुलाई लेकिन जब वह नहीं आई तो अपने दोस्त के साथ कुकर्म का प्रयास किया.

आरोपियों ने किशोर को बताया था कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है. यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया. दोनों के पास रस्सी थी. किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे. लेकिन जब लड़की ने किसी वजह से आने से मना कर दिया तो उनकी नीयत किशोर पर बिगड़ गई और उसे बांधकर कुकर्म का प्रयास करने लगा लेकिन उसने घर जाकर दोनों की करतूत बताने और थाने में शिकायत करने की धमकी दी. इससे वे लोग डर गए और पकड़े जाने के डर से रस्सी से उसका गला कसा और सरिया से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया.

एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है. पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम से कुकर्म की पुष्टि होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-