वाशिंगटन. अमेरिका के कई हिस्सों में आए भयंकर तूफान ने तबाही मचा दी है. कई राज्यों में स्कूल भी नष्ट हो गए हैं और अभी तक कम से कम 32 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. शुक्रवार को शर्मन काउंटी में धूल भरी आंधी चलने से हाईवे पर हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई.
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने बताया, तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग लापता हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने बताया, पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.
इस बीच, शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी दी कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी चलने के कारण कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. देशभर में एक बड़े तूफानी सिस्टम ने तेज हवाएं चलाई हैं, जिस वजह से ये मौतें हुई हैं. 100 से अधिक जंगलों में आग लगने की भी खबर सामने आई है.
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार की सुबह से ही सुदूर पश्चिमी मिनेसोटा और सुदूर पूर्वी दक्षिण डकोटा के कुछ हिस्सों में बर्फानी तूफान की चेतावनी जारी की है. 3 से 6 इंच (7.6 से 15.2 सेंटीमीटर) तक बर्फ जमने की उम्मीद है. 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं के कारण बफऱ्बारी की स्थिति पैदा होने की आशंका है. शनिवार को भी बड़े बवंडर आए. केंद्र ने कहा कि सबसे ज़्यादा जोखिम वाले क्षेत्र पूर्वी लुइसियाना और मिसिसिपी से लेकर अलबामा, पश्चिमी जॉर्जिया और फ़्लोरिडा पैनहैंडल तक फैले हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-