बेंगलुरु. कर्नाटक की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके सौतेले पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक (डीजीपी) के रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में इसके पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया कि क्यों रामचंद्र राव को फोर्स लीव पर भेजा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि गोल्ड स्मलिंग केस में ही कार्रवाई की गई है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गईं थी
3 मार्च 2025 को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पता चला कि वह सोना पहनकर और कपड़ों में छिपाकर भारत ला रही थीं.
प्रोटोकॉल के दुरुपयोग का आरोप
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रान्या राव ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने कनेक्शंस का इस्तेमाल किया. उन्होंने खुद को कर्नाटक डीजीपी की बेटी बताते हुए स्थानीय पुलिस से एस्कॉर्ट सर्विस भी मांगी थी. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी लगातार दुबई यात्राओं पर नजर रखे हुए थीं.
घर से मिली करोड़ों की नकदी और ज्वेलरी
गिरफ्तारी के बाद डीआरआई अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली, जहां से 2.06 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-