राजस्थान: अरविंद मेवाड़ का निधन, विधायक भतीजे विश्वराज ने जारी किया शोक संदेश, दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान: अरविंद मेवाड़ का निधन

प्रेषित समय :14:06:36 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ ने 81 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में ही निधन हुआ था. अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि एकलिंग दीवान के अंतिम दर्शन और यात्रा सोमवार को सुबह 11 बजे शम्भू निवास से शुरू होकर बड़ी पल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होकर महासतियां के लिये प्रस्थान करेगी.

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर राजस्थान के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए लिखा कि 'मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दु:खद है. उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढिय़ों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अकथनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शोक संदेश जारी किया. जिसमें लिखा कि आज सुबह मुझे पता चला कि मेरे चाचा अरविन्द सिंह का देवलोक गमन हो गया है. मैं भगवान एकलिंगनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि उदयपुर राजपरिवार के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का दुखद निधन पूरे राजस्थान के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मेरे पिताजी माधवराव सिंधिया एवं हमारे समस्त परिवार के साथ उनका एक घनिष्ठ एवं आत्मीय संबंध रहा. अपने सरल व्यक्तित्व व श्रेष्ठ विचारों के साथ उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराज अरविन्द सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उन्होंने उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पर्यटन के क्षेत्र में उन्होंने जो प्रयास किए वह सदैव याद रहेंगे. शोक संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वह दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-