बीजेपी सांसद का गजब ज्ञान, कहा- पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेंद्र मोदी, बयान पर विवाद

बीजेपी सांसद का गजब ज्ञान, कहा- पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेंद्र मोदी, बयान पर विवाद

प्रेषित समय :15:12:58 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत पूरी तरह से गर्माई हुई है. इसी बीच संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान ओडिशा के बारगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले जन्म में मराठा साम्राज्य के संस्थापक और महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज थे.

प्रदीप पुरोहित ने अपने भाषण में एक संत से मुलाकात का जिक्र किया, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें बताया कि नरेंद्र मोदी का पूर्व जन्म छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में हुआ था. उन्होंने कहा, मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां एक गंधमर्दन पहाड़ी क्षेत्र है. एक गिरिजा बाबा संत वहां रहते हैं. एक दिन बातचीत चल रही थी तो उन्होंने हमें बताया कि देश के आज जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वे अपने पूर्व जन्म में महाराज छत्रपति शिवाजी थे. इसलिए आज वे भारत को दुनिया में सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की भावना से काम कर रहे हैं. पुरोहित ने इसे एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संबंध के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन उनके इस दावे ने तुरंत विवाद को जन्म दे दिया.

इस बयान के बाद सोशल मीडिया, खासकर एक्स प्लेटफॉर्म पर, लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. कई यूजर्स ने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करार दिया. विपक्षी दलों ने इस बयान को हाथोंहाथ लिया और बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का राजनीतिकरण करने का प्रयास बताया. मुंबई की कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने वीडियो शेयर करते हुए मराठी में लिखा, अखंड भारत के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने तथा महाराष्ट्र और दुनिया भर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा एक सुनियोजित साजिश रची जा रही है. इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेंद्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है. और अब इस भाजपा सांसद का यह घिनौना बयान सुनिएज् हम शिवाजी का बार-बार अपमान करने के लिए भाजपा की सार्वजनिक रूप से निंदा करते हैं. भाजपा शिव-द्रोही है. हम शिवाजी का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. नरेंद्र मोदी को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और इस सांसद को निलंबित करना चाहिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-