कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी से कोर्ट, अस्पताल और पुलिस थाने नहीं जाना चाहता , क्योंकि ये सारी जगह शनिदेव के प्रभाव वाली जगह है जहां आदमी मजबूरी में ही जाता है.
29 मार्च से शनिदेव अपनी राशि बदल रहे है, जिसके कारण उनकी दृष्टि भी बदल जाएगी जो निश्चित रूप से कई राशि वालो को कष्ट से मुक्त कर देगी, आइए देखते है, कौनसी राशि संकट मुक्त हो रही है.
*वृषभ राशिर, मिथुन राशि , कर्क राशि, तुला राशि, धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि शनि के दुष्प्रभाव से मुक्त होंगी.
*मेष राशि वालो का खर्च और मानसिक तनाव में वृद्धि होगी.*वृषभ राशि वालो को आर्थिक लाभ का योग.*मिथुन राशि वालो का मान सम्मान में वृद्धि होगी.*कर्क राशी वालो का भाग्योदय होगा.*सिंह राशि वालो को जटिल समस्याएं सुलझानी पड़ेगी.*कन्या राशि वालो को पार्टनर से प्रेम पूर्ण वार्ता करनी चाहिए.*तुला राशि वालो को रोग, ऋण शत्रु से जुड़े कार्य करने होंगे.*वृश्चिक राशि वालो को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है, आर्थिक क्षेत्र में सतर्क रहें..*धनु राशि वालो को राज्य से मान वृद्धि का योग.*मकर राशि वालो को पराक्रम वृद्धि होने का योग.*कुंभ राशि वालो को धन वृद्धि का योग.*मीन राशि वालो का मान सम्मान में वृद्धि होगी..
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु
(9893280184)
मां कामख्या साधक, जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री