दिन का आरंभ अगर शुभ चीजों के देखने से हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है और हर कदम पर भाग्य का साथ मिलता है. अगर आप सुबह उठते ही यह काम करते हैं तो ग्रह-नक्षत्र की स्थिति अनुकूल रहेगी और आपकी सारी बाधाएं भी दूर होंगी.
*दिन की शुरुआत अगर अच्छी हो, तो पूरा दिन शुभ जाता है इसलिए सुबह उठकर स्नान व ध्यान करने के बाद ही किसी काम की शुरुआत करते हैं. लेकिन ग्रहों की दशा अनुकूल ना होने की वजह से या भाग्य का साथ ना मिलने की वजह से बने बनाए कार्य अटक जाते हैं और पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. दिन की शुरुआत शुभ चीजों के देखने से हो इसके लिए ऋषि-मुनियों ने दो मंत्रों के बारे में बताया है. इन मंत्रों का अगर आंख खुलते ही जप किया जाए तो पूरा दिन शुभ रहता है और भाग्य का उदय भी होता है. आइए जानते हैं सुबह आंख खुलते ही कौन से मंत्रों का जप करना चाहिए…
*महिला हों या पुरुष सुबह आंख खुलते ही इन दों मंत्रों का जप अवश्य करें…*
`शास्त्रों में आंख खुलते ही बिस्तर पर सबसे पहले बैठकर दोनों हाथों की हथेलियों के दर्शन का विधान बताया है. ऐसा करने से ग्रहों की दशा में सुधार आता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है. सुबह आंख खुलते ही हथेलियों को आपस में मिलाकर पुस्तक की तरह खोलें और इस मंत्र का जप करें.`
*1. मंत्र – कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः, प्रभाते करदर्शनम्*
*•अर्थात–* मेरे हाथ के अग्रभाग में भगवती लक्ष्मी का निवास है और मध्य भाग में ज्ञान की देवी माता सरस्वती और मूल भाग में भगवान विष्णु निवास करते हैं. अत: सुबह में मैं इनके दर्शन करता हूं. इस मंत्र के जप से जीवन में धन, ज्ञान, सुख की प्राप्ति होती है और भाग्य का हर कदम पर सहयोग मिलता है.
*2. मंत्र– ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु शशि भूमि सुतो बुधश्च, गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव, सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु.*
*•अर्थात–* हे ब्रह्मा, हे विष्णु, हे शिव आप तीनों से ही इस सृष्टि पर सब कुछ चलता है. हे तीनों लोकों के स्वामी आप सूर्य, चंद्रमा, भूमि, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों को शांत करें. ये सभी ग्रह मेरी सुबह को मंगलमय बनाएं. मान्यता है कि इस मंत्र के दप करने से ब्रह्माजी, भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी 9 ग्रह शांत होते हैं और ग्रहों का शुभ प्रभाव भी मिलता है.
*सकारात्मक ऊर्जा का रहता है प्रभाव*
सुबह आंख खुलते ही इन मंत्रों का जप करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और ग्रह-नक्षत्रों का शुभ प्रभाव पड़ता है. साथ ही इन मंत्र के प्रभाव से पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर होते हैं और ग्रहों के अनुकूल होने से सभी कार्य बनते हैं.