JABALPUR: गोहलपुर में चांटा मारने पर युवक को मारी गोली, बहन से विवाद पर चाकू मारा..!

JABALPUR: गोहलपुर में चांटा मारने पर युवक को मारी गोली, बहन से विवाद पर चाकू मारा..!

प्रेषित समय :16:35:56 PM / Thu, Mar 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दो घंटे के अंतराल में हुई घटनाओं से शहर में सनसनी फैल गई. समता कालोनी में चांटा मारने पर गुस्साए बदमाश बिस्सू व दीपक चौधरी ने अम्बर नामक युवक को गोली मार दी. इसी तरह गोहलपुर में फायरिंगए माढ़ोताल में चाकूबाजीरूचांटा मारने पर युवक को मारी गोलीए दोनों घायल की हालत नाजुक कटंगी बायपास रोड पर बदमाशों ने राहुल नामक युवक को चाकू मार दिया. घटनाओं में घायल युवकों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार समता कालोनी में रहने वाले दीपक चौधरी का अपने दोस्त अम्बर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उस वक्त तो आसपास के लोगों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया. रात 12 बजे के लगभग दीपक व अम्बर का फिर आमना-सामना हो गया. फिर उपजे विवाद पर अम्बर ने दीपक को चांटा मार दिया. इस बात से गुस्साया दीपक चौधरी भागते हुए अपने बिस्सू के पास पहुंचा और उसे घटनाक्रम की जानकारी दी.

कुछ ही देर बाद दीपक व बिस्सू चौधरी पहुंचे और अम्बर को आवाज लगाकर बाहर बुलाया. जैसे ही अम्बर बाहर आया तो उसपर दोनों ने एक के बाद एक 6 गोलियां मारी. दो गोली अम्बर के सीने व हाथ में लगी और वह गिर गया. गोलियां चलने की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग दौड़कर आए तो देखा कि अम्बर खून से लथपथ हालत में पड़ा है. पुलिस को सूचना देते हुए अम्बर को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अम्बर की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया.

इसी तरह आज सुबह क टंगी बायपास क्षेत्र में पांच बदमाशों ने राहुल नामक युवक पर उस वक्त चाकुओं से हमला कर दिया, जब वह किसी काम से शहर जा रहा था. हमले में घायल होने के बाद भी वह कुछ दूर तक भाग फिर गिर गया. पुलिस को पूछताछ में राहुल की बहन ने बताया कि ग्वालियर के वीरेन्द्र वर्मा से उनका विवाद चल रहा है. जिसके खिलाफ अधारताल थाना में प्रकरण भी दर्ज है.  पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-