MP: जबलपुर में मां-बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अलग-अलग कमरे में लटके मिले

MP: जबलपुर में मां-बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रेषित समय :17:47:02 PM / Tue, Mar 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाताा, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिद्धबाबा घमापुर क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब एक घर में मां-बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव अलग अलग कमरे में लटकते मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिद्धबाबा घमापुर क्षेत्र में माया रैकवार उम्र 60 वर्ष अपने छोटे बेटे अजय उम्र 36 वर्ष के साथ रहती है. बड़ा बेटा विनोद परिवार के साथ अधारताल में किराए का मकान लेकर निवासरत है. अजय मजदूरी करता है, माया रैकवार घर में ही रहती है. आज बड़े भाई विनोद ने अजय को फोन किया. लेकिन छोटे भाई अजय ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद कई बार कॉल किया लेकिन अजय ने फोन नहीं उठाया तो वह भी काम पर चला गया.

दोपहर एक बजे के लगभग आसपास के लोगों ने विनोद को खबर दी कि आज सुबह से घर के दरवाजे बंद है कोई बाहर नहीं आया है. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो स्तब्ध रह गई. माया रैकवार व उनके बेटे अजय के शव अलग अलग कमरों में फांसी के फंदे पर लटक रहे है. मां-बेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मोहल्ले के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाते हुए जांच की लेकिन कमरे में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-