निजी पकडऩा, पायजामे के नाड़े को तोडऩा रेप नहीं...11 साल की बच्ची के मामले में हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

निजी पकडऩा, पायजामे के नाड़े को तोडऩा रेप नहीं...11 साल की बच्ची के मामले में हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

प्रेषित समय :17:58:23 PM / Thu, Mar 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी लड़की के स्तनों को पकडऩा, उसके पाजामे का नाड़ा तोडऩा व उसे पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास करना... बलात्कार या बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

इसके साथ ही कोर्ट ने अपराध की तैयारी व सच में अपराध करने के प्रयास का अंतर भी बताया है. गौरतलब है कि साल 2021 में उत्तरप्रदेश के कासगंज में पवन व आकाश नाम के दो व्यक्तियों पर एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा. पीडि़ता के परिजनों ने इल्जाम लगाया की आरोपियों ने नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने उसका रेप करने की कोशिश की. पीडि़ता को कुछ राहगीरों को बचाया था. लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल हो गए थे.  

आरोपी पवन व आकाश को कासगंज की एक कोर्ट ने आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) व पॉक्सो एक्ट की धारा 18 के तहत मुकदमे के लिए तलब किया था. आरोपियों ने निचली अदालत के समन को हाई कोर्ट में चुनोती दी थी. आरोपियों की ओर से ये तर्क दिया गया था कि उन्होंने धारा 376 के तहत कोई अपराध नहीं किया है. ये मामला केवल 354ए 354 बी व पॉस्को अधिनियम के अंतर्गत ही आ सकता है.

इलाहबाद हाई कोर्ट ने भी इस पर सहमति दिखाई. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अजीबो-गरीब फैसले में कहा है कि किसी नाबालिग लड़की के निजी अंग पकडऩा, उसके पायजामे की डोरी तोडऩा व उसे घसीटने की कोशिश करना दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास का मामला नहीं बनता. कोर्ट ने इसे अपराध की  तैयारी व  वास्तविक प्रयास के बीच का अंतर बताया. निचली कोर्ट द्वारा तय गंभीर आरोप में संशोधन का आदेश दिया.  

जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र ने आदेश में कहा कि दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाने के लिए साबित करना होगा कि मामला तैयारी से आगे बढ़ चुका था. तैयारी व वास्तविक प्रयास के बीच अंतर है. अभियुक्त आकाश पर आरोप है कि उसने पीडि़ता को पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश की और उसका नाड़ा तोड़ दिया. पर गवाहों ने यह नहीं कहा कि इससे पीडि़ता के कपड़े उतर गए. न यह आरोप है अभियुक्त ने पेनेट्रेटिव सेक्स की कोशिश की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-