क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, अक्सर ऐसे कारणों से होता है तलाक!

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, अक्सर ऐसे कारणों से होता है तलाक!

प्रेषित समय :19:27:18 PM / Thu, Mar 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रही धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर अंतिम फैसला हो गया है और अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं. 
खबरें हैं कि.... बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया है, जिन्होंने वर्ष 2020 में शादी की थी, लेकिन दोनों वर्ष 2022 से अलग रह रहे हैं, दोनों ने फैमिली कोर्ट में सहमति से संयुक्त तलाक की याचिका पेश की थी.
हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13, तलाक से संबंधित है, जिसके तहत यदि पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हो जाता है, जिसमें सुधार, समझौता करने की गुंजाइश नहीं रह जाए, दोनों का एकसाथ रहना भी मुश्किल हो जाए, तो ऐसे मामलों में दोनों को कानूनी तौर पर अलग होने, मतलब.... तलाक का अधिकार है.
तलाक के प्रमुख आधार हैं.... अवैध संबंध, शारीरिक संबंध बनाने से बार-बार इनकार, शारीरिक, मानसिक रूप से अत्याचार, मतलब.... लड़ाई, मारपीट आदि क्रूरता, विवाह के बाद धर्म परिवर्तन, एचआईवी जैसे यौन रोग आदि, यही नहीं, यदि पति या पत्नी में से कोई भी सात सालों तक लापता रहता है, तो उस व्यक्ति को मरा हुआ मानकर तलाक लिया जा सकता है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-