पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह स्थित जबलपुर नाका में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब पुलिस व हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से चली गोलियों में जबलपुर नाका चौकी प्रभारी ASI आनंद अहिरवाल के हाथ में गोली लगी. वहीं जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारियों के हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश कासिम कुरैशी कई मामलों में वांटेड है. जिसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी. आज सुबह करीब 6 बजे पुलिस को खबर मिली कि वह राजनगर में है. यहां तक खबर रही कि कासिम कुरैशी के पास आम्र्स भी है. जिसपर पुलिस की टीम पहुंची और घेराबंदी कर सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. इसके बाद ही कासिम ने एक के बाद एक फायरिंग शुरु कर दी. एक गोली ASI अहिरवाल के हाथ में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे धर दबोचा. एएसआई को जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद आरोपी कासिम के परिजनों ने चमन चौराहे पर डेढ़ घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों किसी भी प्रकार का हंगामा न करने की हिदायत दी है.
इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया. परिजन का आरोप है कि कासिम को पुलिस ने जानबूझकर गोली मारी है. उसके पास कोई हथियार नहीं थे. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चमन चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो. यहां से बांदकपुर, कुंडलपुर, हिंडोरिया, पटेरा व कुम्हारी से कटनी जाने वाले लोग लोगों का आवागमन होता है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगाए है. घायल चौकी प्रभारी को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है. आरोपी कासिम को सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज है-
कासिम कुरैशी पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें गो-हत्या, विस्फोटक अधिनियम, लूट, डकैती व हत्या का प्रयास शामिल हैं. वह कोतवाली व देहात थाना के कुछ मामलों में फरार था.