एमपी दमोह में बारात से लौट रहे युवक पर फायरिंग बदमाशों ने घेराबंदी कर चलाई है गोलियां

एमपी दमोह में बारात से लौट रहे युवक पर फायरिंग, बदमाशों ने घेराबंदी कर  चलाई है गोलियां

प्रेषित समय :19:34:48 PM / Tue, Mar 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित मडियादो क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई। जब बारात से लौट रहे युवक लोकमन अहिरवार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हाथ में गोली लगने के कारण लोकमन वहीं गिर गया, जिसे लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। 
                                          पुलिस के अनुसार ग्राम फतेहपुर जिला दमोह निवासी लोकराम अहिरवार उम्र 28 वर्ष अपने पिता व भाई के साथ कांटी गांव दोस्त अजय के शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जाने के लिए निकला। देर रात डेढ़ बजे के लगभग घर के लिए निकला। जब वे मडियादो से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मोटर साइकलों से पहुंचे बदमाशों ने दनादन फायरिंग शुरु कर दी। अचानक गोली चलने से पिता, भाई व लोकमन बचने के लिए किनारे हुए, इस बीच एक गोली लोकमन के हाथ में लगी और गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। जिन्होने पुलिस को खबर देकर घायल लोकमन को हटा अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में लोकमन ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है, इसके पहले भी उसपर हमला करने की कोशिश की गई है। पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-