मुंबई: सीबीआई अफसर बनकर 86 वर्षीय महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 20 करोड़ ठगे, 3 गिरफ्तार

मुंबई: सीबीआई अफसर बनकर 86 वर्षीय महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 20 करोड़ ठगे, 3 गिरफ्तार

प्रेषित समय :13:53:44 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. मुंबई से साइबर धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दक्षिण मुंबई में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगों ने दो महीने में कुल 20.26 करोड़ रुपए की ठगी की. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 77 लाख रुपए की राशि फ्रीज कर ली है.

अधिकारियों के मुताबिक, ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला को धमकाया कि उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है. इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को दो महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा और हर तीन घंटे में उसे लोकेशन बताने के लिए मजबूर किया.

इस हैरान करने वाले मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की घरेलू सहायिका ने उसकी अजीब हरकतें देखकर बेटी को इसकी सूचना दी. इसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस की जांच में पैसे कई खातों में ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों को शक है कि इस मामले में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का हाथ हो सकता है. आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. इसलिए आने वाले दिनों में और भी जालसाजों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-