मुंबई. मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरे सीजन में महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन अंत में हार गई. शनिवार को मुंबई इंडियंस महिला टीम का सामना डब्ल्यूपीएल 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम से हुआ. दुर्भाग्य से दिल्ली के लिए इतिहास ने खुद को दोहराया, क्योंकि वह एक बार फिर फिनिश लाइन पार करने में विफल रही. वहीं, मुंबई ने 8 रनों के मामूली अंतर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
2025 प्राइज मनी और अवॉर्ड विजेता
विजेता- मुंबई इंडियंस को 6,00,00,000 रुपये
उपविजेता- दिल्ली कैपिटल्स को 3,00,00,000 रुपये
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड- हरमनप्रीत कौर (44 गेंदों पर 66 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप)- नैट सीवर-ब्रंट (10 पारियों में 523 रन)
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (पर्पल कैप)- एमेलिया केर (10 पारियों में 18 विकेट)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (सीजन की एमवीपी)- नैट साइवर-ब्रंट (523 रन और 12 विकेट)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- अमनजोत कौर (128 रन और 5 विकेट)
हरमन ने खेली कप्तानी पारी
डबलूपीएल में मुंबई इंडियंस का ये दूसरा खिताब है. फाइनल की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 14 रन पर पवेलियन लौट गए. कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट ने 10.2 ओवर में 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मुंबई की पारी को संभाल लिया. सीवर-ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रनों और हरमन ने 44 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली. हालांकि अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. मुंबई ने दिल्ली के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-