रीवा. एमपी के रीवा की ईओडबलू ने सतना मे एक रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज बुधवार 21 मार्च को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ईओडबलू की कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है.
बताया जाता है कि ईओडबलू रीवा की टीम ने जिला सतना के ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल के रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. उक्त रोजगार सहायक ने एक किसान से ग्राम पंचायत सोहौला मे पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 2 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें लागत 1 लाख 60 हजार रुपए की है. उक्त राशि को प्रदान करने के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट एवं आईडी आवश्यक है, जिसके लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी.
ईओडबलू के मुताबिक भगवान दास चौरसिया निवासी ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना पेशे से कृषक है. उसने पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एव 2 नालियां रोजगार गारंटी योजना से बनवाने के लिए रोजगार सहायक उक्त किसान से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, आज 21 मार्च को जैसे ही रिश्वत की राशि लेने के लिए रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने फरियादी को ग्राम पंचायत बाबूपुर जिला सतना में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया, वैसे ही ईओडबलू रीवा की टीम ने आरोपी रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया.
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका टीम के सदस्य डीएसपी सुश्री प्रभा किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक श्रीमती प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह, उनि संतोष पांडेय, प्रआ पुष्पेंद्र पटेल, प्रआ कुलभूषण द्विवेदी, आर. धनंजय अग्निहोत्री, आर. चालक संतोष मिश्रा शामिल रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-