इस बार नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होने जा रही है और नवरात्रि से ठीक दो दिन पहले शुक्र मीन राशि में उदय होने जा रहे हैं.
28 मार्च को सुबह 6:50 मिनट पर अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे, ज्योतिष शास्त्र में जब भी शुक्र चाल बदलते हैं तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
तो चलिए जानते हैं. शुक्र के मीन राशि में उदित होने से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
*वृषभ*
शुक्र वृषभ राशि के ग्यारहवें भाव में उदित होंगे. इस दौरान वृषभ राशि वालों की इच्छाएं पूरी होंगी. आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. तगड़ा मुनाफा होगा भाग्य का साथ प्राप्त होगा. ज्यादा से ज्यादा धन कमाएंगे जिससे आमदनी अच्छी होगी,स्वास्थ्य भी स़ही रहेगा.
*मकर*
शुक्र मकर राशि के तीसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं,अत्यधिक लाभ हो सकता है. मकर वालों के लिए ये समय बड़ा ही बलवान माना जा रहा है, बिजनेस वालों को मुनाफा अच्छा प्राप्त होगा.
*कुभ*
शुक्र कुंभ राशि के दूसरे भाव में उदित होने जा रहे है भाग्य का साथ प्राप्त होगा, पैसों की बचत कर पाएंगे, कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे जीवन में खुशियां आएंगी. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी, पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल रहेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
नवरात्र से पहले शुक्र होने जा रहे हैं उदय, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

प्रेषित समय :19:37:04 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर