वाशिंगटन. अमेरिका के वर्जीनिया में सुविधा स्टोर में काम कर रहे भारतीय मूल के पिता और उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया, जिसके शरीर पर गोली लगने के स्पष्ट निशान थे. इस मामले में आरोपी 44 वर्षीय जॉर्ज फ्रेजिय़र डेवोन व्हार्टन को गिरफ्तार किया गया है. परेश पटेल, जिन्होंने खुद को स्टोर के मालिक के रूप में पहचान दी, ने कहा कि दोनों पीडि़त उनके परिवार के सदस्य थे.
उन्होंने कहा, मेरे चचेरे भाई की पत्नी और उसके पिता आज सुबह काम कर रहे थे और कुछ आदमी यहाँ आए और उन्होंने गोली मार दी. प्रदीप कुमार पटेल और उनकी बेटी वर्जीनिया में लैंकफोर्ड हाइवे पर स्थित एकोमैक काउंटी में एक स्टोर पर काम करते थे. स्टोर में ही गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां प्रदीप कुमार पटेल (56 वर्षीय) मृत पाए गए और उनकी 24 वर्षीय बेटी मौके पर घायल अवस्था में मिली. दोनों को गोलियां मारी गईं थी. इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-