पटना प्रथम स्थान 9 गोल्ड मेडल, गया द्वितीय 6 गोल्ड मेडल, तृतीय भागलपुर 4 गोल्ड मेडल प्राप्त किए
नौ प्रमंडल के अलावा गया के तीन बाल केंद्र एवं कई विद्यालयों के बच्चे ने किया शिरकत
अनिल मिश्र/पटना. बिहार दिवस के दूसरे दिन रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन में दो दिवसीय अंतर प्रमंडलीय किलकारी कराटे चैंपियनशिप एवं बेल्ट - टेस्ट कार्यक्रम सम्पन्न हो गया . बेल्ट टेस्ट पटना से आए सेंसई कन्हैया कुमार के द्वारा किया गया .सुबह 9 बजे से ही बालिकाओं का कराटे प्रतियोगिता आरंभ होगा !
वर्ष 7 से 8 साल के संवर्ग में सुहानी ने कुमारी प्रथम स्थान ( छपरा)द्वितीय स्थान जया कुमारी (गया), तृतीय स्थान जनसी कुमारी (पटना), प्रीति कुमारी ( गया ), 9 वर्ष में सृष्टि कुमारी प्रथम ( गया ) ,द्वितीय स्थान अनु कुमारी (गया ) तृतीय स्थान परी कुमारी एवं रिया कुमारी ( गया ) 10 वर्ष में प्रथम स्थान खुशी कुमारी ( गया ) द्वितीय स्थान पल्लवी कुमारी ( गया) तृतीय स्थान माही रानी ( गया) एवं नबीला कुमारी (पटना) वर्ष 11 में सोहांगी कुमारी प्रथम स्थान ( पटना ) द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी एबीपीएस तृतीय स्थान अंजली कुमारी एवं अमृता कुमारी एस.एफ.सी.ई.सी 12 वर्ष में 35 केजी में प्रथम स्थान रिमझिम (भागलपुर) द्वितीय स्थान सिमरन (गया) तृतीय स्थान अनन्य कुमारी ( गया ) लाडली (गया) 12 वर्ष 42 केजी में प्रथम स्थान पलक कुमारी (पटना)
द्वितीय स्थान आदबीता कुमारी (गया ) तृतीय स्थान निशा कुमारी एवं गीता कुमारी ( गया ) बालिका वर्ग 13 वर्ष 35 केजी में प्रथम स्थान कनीज सारा अली ( भागलपुर ) द्वितीय स्थान सर्वांगी भट्ट ( गया ) तृतीय स्थान राजनंदिनी एवं चंचल कुमारी ( गया ) सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शस्वीट कुमारी (दरभंगा) तृतीय स्थान सीमा कुमारी (पटना) तृतीय स्थान नेहा कुमारी( पटना) अंजनी कुमारी (दरभंगा) वर्ष 16 से17 42केजी में प्रथम स्थान हिंसा खातून (गया) द्वितीय सोनम कुमारी (दरभंगा) तृतीय रुद्राक्षी सिन्हा (गया ) विद्या कुमारी (गया)प्रथम स्थान राखी कुमारी बालिका वर्ग 16 से 17 वर्ष 42 केजी में प्रथम स्थान राखी कुमारी (दरभंगा) द्वितीय स्थान राजनंदिनी कुमारी (दरभंगा) तृतीय स्थान मदीना परवीन (गया) सोनम कुमारी (गया) बालिका वर्ग में 14 से 15 वर्ष में 47 केजी प्रथम स्थान समरीन अली भागलपुर द्वितीय स्थान लाडली कुमारी (भागलपुर) तृतीय स्थान शारदा कुमारी (बोधगया) एवं सोनम कुमारी( गया) बालिका वर्ग में 14 वर्ष से 15 वर्ष 42 केजी में प्रथम स्थान साकक्षी कुमारी (गया) द्वितीय स्थान आकांक्षा पाठक (गया) तृतीय स्थान रिया पांडे (गया) एवं राधिका कुमारी (भागलपुर) बालिका वर्ग 13 वर्ष में 52 केजी प्रथम स्थान आकांक्षा कुमारी (गया) द्वितीय स्थान अंजली यादव तृतीय स्थान ( एबीपीएस ) प्रीति कुमारी (बोधगया) अर्पणा कुमारी (गया)
वर्ष 13 बालिका वर्ग में 42 केजी प्रथम वैष्णवी (गया) द्वितीय नूपुर राज (गया) तृतीय कशिश कुमारी बोधगया एवं साक्षी भारती (गया) इन सभी बच्चियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रांच मेडल देकर सम्मानित किया गया.
अतिथियों में गौरव मिगलानी दिल्ली कराटे कोच,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन महमूद आलम ,कराटे प्रतियोगिता में किलकारी प्रमंडल से कई प्रशिक्षक भी मौजूद थे दरभंगा से रश्मि कुमारी, अचल कुमार भागलपुर से लता कुमारी ,सारण छपरा अखिल कुमार ,पटना कन्हैया कुमार ,बेला कुमारी, गया गोविंद कुमार, अखिलेश्वर राय, पंकज ,चंचल कुमारी ,बाल केंद्र चांद चौराह से अर्पणा सिन्हा ,मानपुर बाल केंद्र से सत्येंद्र कुमार सिन्हा ,शांति इंडिया बोधगया से सुप्रिया कुमारी ,एंजेल दिल्ली पब्लिक स्कूल से दिलीप कुमार यादव, सिद्धार्थ फ्री चिल्ड्रन एजुकेशन सेंटर बोधगया से राजू कुमार ,संत जोसेफ स्कूल नवादा से शैलेश कुमार आदि मौजूद थे .
इन सभी अतिथियों को किलकारी की ओर से स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया . किलकारी गया प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी किलकारी के सभी प्रशिक्षक एवं कर्मी इस आयोजन में मौजूद थे ! अंत में धन्यवाद ज्ञापन नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू ने किया .