अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के सिल्क सिटी भागलपुर में जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के एक भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं दूसरे भांजे की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि बहन के हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. इस संबंध में बताया जा रहा है कि पानी के विवाद में दो भाइयों की ओर से गोली चलाई गई जिसमें एक भाई जगजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरा भाई और उनकी मां भी गोली लगने से घायल बताई गई है.यह घटना भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के परबत्ता थाना के जगतपुर गांव की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच मामूली विवाद के बाद गोलीबारी हो गई. दोनों को समझाने में मां बीच में आ गई. दोनों ओर से की गई गोलीबारी में तीनों को गोली लग गई. तीनों को भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां विश्वजीत यादव की मौत हो गई. जयजीत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. उनकी मां के हाथ में गोली लगी है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के अहले सुबह सप्लाई वाले नल पर पानी भरने को लेकर हुए दोनों भाइयों में विवाद के बीच विवाद हुआ और गोली चल गई. गोलीबारी में विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव की मौत हो गई जबकि गोली लगने से पूर्व मुखिया जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में लगभग चार पांच राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है.
वहीं इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार के सुबह सप्लाई वाले नल से विश्वजीत यादव पानी भर रहा था जिसका जयजीत यादव ने विरोध किया. उसने कहा कि नल हमारा है हम पानी नहीं भरने देंगे. इसी बात पर दोनों में तू तू मैं-मैं के बाद लड़ाई शुरू हो गई और विवाद के बीच विश्वजीत यादव ने जयजीत यादव को गोली मार दी.
इस बीच एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि हम घटनास्थल पर हैं, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच पड़ताल जारी है. गोली मारने वाले का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. वहीं मृतक केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इस बीच पुलिस विशेष छानबीन रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-