बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, भारी भरकम गांत्री फिसलकर गिरी, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, भारी भरकम गांत्री फिसलकर गिरी, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :12:55:15 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत वटावा के पास निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक भारी-भरकम सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री (गांत्री) को हटाते समय वह फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

हालांकि, इस घटना के कारण इस रूट पर चलने वाली रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार रात लगभग 11 बजे हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंक्रीट गार्डर बनाने के बाद इस गैंट्री को पीछे की ओर ले जाया जा रहा था। आमतौर पर गैंट्री का इस्तेमाल पुलों के निर्माण में किया जाता है। इस हादसे के चलते रेलवे की पटरियों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि वायाडक्ट को कोई क्षति नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दुर्घटना राहत ट्रेन और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे से गेरातपुर-वाटवा सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गैंट्री गिरने के कारण डाउन लाइन की ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रात 12 बजे के बाद ही सिंगल लाइन को चालू करने का काम शुरू कर दिया गया था। इस दुर्घटना के बाद 12833 अहमदाबाद-हावड़ा और 19483 अहमदाबाद-बरौनी ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं, 12931 मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर ट्रेन, 19033 गुजरात क्वीन और 22953 गुजरात एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-