जबलपुर रेल मण्डल के कटनी मुड़वारा पर 10 ट्रेनों को रोककर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

जबलपुर रेल मण्डल के कटनी मुड़वारा पर 10 ट्रेनों को रोककर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

प्रेषित समय :19:10:42 PM / Fri, Mar 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में जबलपुर मण्डल पर यात्रियों को ट्रेनों में अधिक भीड़ के दौरान आरामदायक यात्रा के उद्देश्य से समय-समय पर यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी मे कटनी मुड़वारा पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 श्री शशांक गुप्ता के नेतृत्व मे डीके दुबे एवं रूप कुमार मीणा चल टिकट निरीक्षकों की टीम ने आज दिनांक 21.03.2025 को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक वाणिज्य विभाग के 35 टिकट चेकिंग स्टाफ एवं 5 आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग स्टाफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें. इस जांच में आरपीएफ व जीआरपी का बल भी उपस्थित था.

इस दौरान कुल 10  यात्री गाडियों को कटनी मुड़वारा  पर रोककर 450 यात्रियों को पकड़कर उनसे लगभग 2 लाख 50 हजार से अधिक रुपए  का रेल राजस्व एकत्रित किया गया . यात्री गाडिय़ों में डेली अप डाउन करने वाले एम एस टी धारक आरक्षित कोचों मे यात्रा करते हुए पकड़े गए, एवं अनियमित टिकट लेकर तथा अनाधिकृत रूप से  यात्रा करने वालों  की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा एक दिवसीय औचक विशेष जांच अभियान चलाया गया.

इस जांच के दौरान ट्रेन क्षिप्रा एक्सप्रेस, सिंगरोली एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, मेमू, गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ ही 22168 सिंगरोली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार सहित अन्य यात्री गाडिय़ों को चेक करने के साथ ही अवैध वेंडरो, प्लेटफार्म पर आने वाले ऑटो चालक, बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए प्लेटफार्म पर घूमने वाले लोगों के साथ ही प्लेटफॉर्म में गंदगी करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की भी जांच की गई.

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा नें बताया कि रेलवे द्वारा प्रारंभ किया गया यह जांच अभियान और आगामी दिनों में भी विभिन्न स्टेशनों पर निरंतर चलेगा. यह जांच अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें. अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है. साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें 7 प्रतिक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-