इसलिए.... जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया विरोध!

इसलिए.... जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया विरोध!

प्रेषित समय :20:09:40 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादले का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध किया है.
उल्लेखनीय है कि.... सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया है, इसी फैसले का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध किया है.
खबरों की मानें तो.... बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी का कहना है कि- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा.
यही नहीं, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की भी मांग की है.
बार एसोसिएशन ने सीजेआई से मामले का संज्ञान लेकर तबादला करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी का कहना है कि- इस मामले में शुरू से लीपापोती की जा रही है, मैं पूरे हिन्दुस्तान को बताना चाहता हूं कि हम कल से काम नहीं करेंगे, हम सीना खोल कर खड़े हैं, अब न्यायपालिका में काम तभी होगा जब जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले का फैसला वापस होगा.
उनका कहना है कि.... सुप्रीम कोर्ट ही सर्वोपरि है, लेकिन एक जज को बचाने के लिए पूरे हिन्दुस्तान की डेमोक्रेसी को दांव पर लगाया जा रहा है, हमारी सरकार से अपील है कि इस मामले में हस्तक्षेप करे और मिल कर इसका समाधान निकाले.
खबरें है कि.... हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय का कहना है कि- हम लोगों ने जनरल हाउस बुलाया था, इसमें यह प्रस्ताव पास हुआ कि अगर जस्टिस वर्मा को यहां भेजा जाएगा तो यह उचित नहीं होगा, हमारे प्रस्ताव के बाद खबर आई कि सुप्रीम कोर्ट ने यशवंत वर्मा के तबादले पर अपनी मुहर लगा दी है, हमारा केवल एक प्रश्न है कि- क्या भ्रष्टाचार के आरोपित जज को दिल्ली नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में रखा जाएगा? आखिर हमारे यहां ही क्यों? आखिर वो यहां भी जज रहेंगे और वहां भी रहेंगे, आप उनको दिल्ली में ही रहने देते, आप उनको पैरेंट हाईकोर्ट में भेज कर उनको इनाम दे रहे हैं, हम बिल्कुल काम नहीं करेंगे, हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-