WCRMS के पदाधिकारियों ने कोचिंग डिपो अधिकारी से की भेंट, मुकेश दास ने यह कहा

WCRMS के पदाधिकारियों ने कोचिंग डिपो अधिकारी से की भेंट

प्रेषित समय :18:03:32 PM / Mon, Mar 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के पदाधिकारियों ने संघ पदाधिकारी मुकेश दास के नेतृत्व में कोचिंग डिपो अधिकारी श्री प्रमोद विशाल से शिष्टाचार भेंट की और उनसे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण शीघ्र हल करने की मांग की. कोचिंग डिपो अधिकारी ने संघ पदाधिकारियों की मांग का यथोचित निराकरण करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मुकेश दास ने कहा कि संग पमरे की एकमात्र मान्यता प्राप्त है. इस मौके पर डबलूसीआरएमएस जबलपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष त्रिवेदी, मुकेश दास, योगेन्द्र यादव, अशोक कुमार मौर्य, दीप्ती पटेल, विक्रम चौधरी, कृष्णा मांझी, रेवती रमण पाल, मुकुल सिंह, एके, सिंह, संतोष चौरसिया, संदीप दुबे, नकुल, सोनू कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-