जबलपुर. जबलपुर मंडल में दिनांक 19 मार्च 2025 को सतना रेलवे स्टेशन पर एक संरक्षा सेमीनार का आयोजन श्री आनंद कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया. उक्त सेमिनार में लगभग 147 मैदानी कर्मचारियों एवं 8 अधिकारियों ने भाग लिया.
अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय के साथ वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी एवं सभी विभाग प्रमुखों के साथ, सतना रनिग रूम, लॉबी, एआरटी/एसपीएआरएमव्ही में उपलब्ध विभिन्न संरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता की जॉच की सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्यशील पाये गये का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें रनिंग स्टाफ हेतु पूर्ण विश्राम, साफ पीने का पानी, अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध है या नहीं रनिंग रूम का वातावरण कैसा है. क्या सुधार किया जा सकता है.
गहन जॉच कर संबंधित विभाग प्रमुख को शीघ्र सुधार हेतु दिशा निर्देश दिये गये एवं लॉबी में निरीक्षण के दौरान सहायक लोको पायलट इमरजेंसी वाल्ब को आप्रेट कर डेमों दिया गया, श्वॉस परीक्षण यंत्र की सही कार्यप्रणाली रनिंग स्टाफ के कार्य के घंटे व उनके द्वारा सभी संरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है या नही इसकी गहन जॉच की . रनिंग कर्मचारियों को प्रणाली सुधारने व हमेशा सतर्क व सजग रहने के लिए दिशा निर्देश दिये.
संरक्षा सेमिनार में SPAD घटना से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. उक्त सेमिनार में वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, वरि.मंडल विद्युत इंजी द्वारा सदस्यों से अनुरोध किया कि घर का वातावरण तनाव मुक्त बनाये, जिससे रनिंग स्टाफ खुशी से रेल संचालन करे, सेमिनार में प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित कर सही जबाव देने वाले कर्मचारियों एवं परिवार की महिलाओं को पुरूस्कार भी प्रदान किये गये.
अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा परिवार के महत्व व रेल संचालन में सहयोग के लिए रनिंग कर्मियों के परिवार की सराहना की गई. परिवारिक सदस्यों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन भी अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा दिया गया . जिसके लिए सतना के सभी कर्मियों व पारिवारिक सदस्यों ने प्रशंसा की.
गुन्नार सिंह
सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर